scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना से शादी, राखी को डेट करना चाहते हैं राहुल वैद्य, टास्क में खोला राज

रुबीना द‍िलैक-राहुल वैद्य
  • 1/8

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की दुश्मनी शुरुआत से देखने को मिल रही है. दोनों आपस में हमेशा लड़ते-झगड़ते देखे गए हैं. पिछले वीकेंड का वार में मीड‍िया ने तक राहुल से कह दिया था कि वे रुबीना से ही झगड़ा मोल लेने की कोश‍िश करते रहते हैं. अब इस वीकेंड का वार राहुल वैद्य ने रुबीना से शादी करने की बात कह दी है. यह घरवाले ही नहीं दर्शकों के लिए भी शॉक‍िंग है. 

राहुल वैद्य
  • 2/8

दरअसल, वीकेंड का वार के प्रोमो में घरवालों को एक टास्क दिया गया है. इस टास्क में सभी घरवाले दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए अपने दिल के राज खोलते हैं. इसी टास्क के दौरान उनसे पूछा जाता है कि वे किल, मैरी, डेट किस कंटेस्टेंट के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे. 

रुबीना द‍िलैक
  • 3/8

इन तीनों ऑप्शन के लिए सलमान खान राहुल को राखी सावंत, अर्शी खान और रुबीना दिलैक का नाम देते हैं. इसपर राहुल कहते हैं- वे रुबीना से शादी, राखी से डेट करना चाहेंगे. वहीं अर्शी खान को किल करना यानी मारना चाहेंगे.  

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 4/8

राहुल का यह बयान सुन देवोलीना भट्टचार्जी, अली गोनी समेत सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. रुबीना दिलैक भी राहुल की यह बात सुन बेहद शॉक्ड होती हैं. वहीं टास्क में राहुल निक्की को अर्शी से ज्यादा भरोसेमंद करार देते हैं.

रुबीना दिलैक
  • 5/8

बात करें शो में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के इक्वेशन की तो उनके बीच जबरदस्त दुश्मनी देखी गई है. दोनों के बीच की अनबन कभी सुलझी नहीं दिखी है. बहुत ही कम ऐसा देखने को मिला है जब राहुल रुबीना का सपोर्ट करते हैं, वरना अक्सर वे उनके ख‍िलाफ ही बोलते नजर आए हैं. 

राहुल वैद्य
  • 6/8

राहुल और रुबीना घर में सबसे ज्यादा हाईलाइटेड रहते हैं. दोनों लगभग हर नॉमिनेशन में एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हैं. सोशल मीड‍िया पर भी इन दोनों के सपोर्टर्स काफी ज्यादा हैं. 

सलमान खान-मौनी रॉय
  • 7/8

इस वीकेंड का वार में मौनी रॉय अपना जलवा बिखेरेंगी. वे घरवालों के लिए एक मजेदार टास्क भी लेकर आएंगी जिसमें घरवालों को बुल राइड गेम में हिस्सा लेना है.

अर्शी खान
  • 8/8

इस गेम में अर्शी खान और रुबीना दिलैक दोनों बुल राइड करती नजर आएंगी. शो का ये प्रोमो भी सामने आया है. बुल राइड गेम का सेशन काफी मजेदार है. सभी घरवाले समेत सलमान खान इस एंटरटेनमेंट का जमकर लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.   

Advertisement
Advertisement