scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब श्रीदेवी-जाह्नवी के सामने राहुल वैद्य ने गाया गाना, VIDEO वायरल

राहुल
  • 1/8

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो की वजह से जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है. इस एक शो की वजह से स्ट्रगलिंग सिंगर को अब पहचान मिलती दिख रही है.

राहुल
  • 2/8

इस समय सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में फैन्स को राहुल का सिंगिंग टैलेंट देखने को मिल रहा है. सिंगर फना फिल्म का गाना चांद सिफारिश गा रहे हैं.

श्रीदेवी-जाह्नवी
  • 3/8

खास बात ये है कि राहुल ये गाना लैजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी के सामने गा रहे हैं. सिंगर किसी इवेंट में हजारों लोगों के बीच अपनी गायकी का हुनर दिखा रहे हैं.

Advertisement
राहुल
  • 4/8

वायरल वीडियो में श्रीदेवी भी राहुल की सिंगिंग से काफी इंप्रेस नजर आ रही हैं. उनके साथ जाह्नवी कपूर भी राहुल की परफॉर्मेंस को काफी एन्जॉय कर रही हैं. ये वीडियो कई साल पुराना बताया जा रहा है.

राहुल
  • 5/8

वैसे इस एक वीडियो को देख ये भी कहा जा सकता है कि कुछ ही सालों में राहुल ने अपने लुक्स पर भी काफी काम किया है. वीडियो में क्लीन शेव दिख रहे राहुल अब काफी स्मार्ट दिखने लगे हैं. 

राहुल
  • 6/8

राहुल का ये पुराना वीडियो देख तमाम फैन्स भी सिंगर की गायकी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई उन्हें बढ़िया सिंगर कह रहा है तो कोई उन्हें फिल्मों में गाते देखना चाहता है

राहुल
  • 7/8

वैसे बिग बॉस के घर में एक ऐसा टास्क भी देखने को मिला था जहां पर राहुल और जान को अपनी सिंगिंग दिखाने का मौका मिला था. उस टास्क में जान ने जीत हासिल की थी.

राहुल
  • 8/8

गेम की बात करें तो राहुल बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. वे एक बार क्विट कर जरूर चले गए थे, लेकिन अब वापस आने के बाद उनका गेम सभी को इंप्रेस कर रहा है. फैन्स की नजरों में राहुल बिग बॉस जीतने के प्रबल दावेदार हैं.

Photo Credit- Rahul Vaidya Instagram

Advertisement
Advertisement