scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दोस्त की शादी में राहुल वैद्य ने कैरी किया अनारकली सूट, देखें PHOTOS

राहुल वैद्य
  • 1/9

राहुल वैद्य इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर अपना हर पल साझा कर रहे हैं. राहुल ने कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें वे अनारकली स्टाइल का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. साथ में उन्होंने चूड़ीदार पहना है.

राहुल वैद्य
  • 2/9

जहां राहुल की शादी में कुछ समय बचा है तो वहीं वह दोस्तों की शादी में शामिल हो रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें उनके दोस्त की शादी की हैं. राहुल वैद्य का यह स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें एक्टर रणवीर सिंह भी कई बार अनारकली कुर्ता पहने नजर आए हैं. 

राहुल वैद्य
  • 3/9

राहुल के फैंस इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. किसी ने राहुल वैद्य को 'मेरे बाजीराव' कहा तो किसी ने 'रणवीर सिंह जैसा'. एक यूजर ने लिखा, 'आप कैसे हर स्टाइल को इतने परफेक्शन से कैरी कर लेते हैं?' एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, 'बिल्कुल रणवीर सिंह की तरह कपड़े पहने और दिल जीत लिया.'

Advertisement
दिशा परमार
  • 4/9

सिंगर के साथ गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी नजर आईं. दोनों की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. दिशा परमार जहां साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं राहुल वैद्य भी हैंडसम दिख रहे हैं. 

राहुल वैद्य- दिशा परमार
  • 5/9

कुछ समय पहले राहुल की गर्ल फ्रेंड दिशा ने तस्वीर शेयर की थी, आप तस्वीर में देख सकते हैं वे राहुल के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं. दोनों की ये तस्वीर शादी के फंक्शन में से एक है. उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस प्रतिक्रियां देते नजर आ रहे हैं. फोटो पर ज्यादातर सभी ने हार्ट इमोटिकॉन बनाकर प्यार दर्शया है. 

दिशा परमार
  • 6/9

मालूम हो राहुल ने दिशा को बिग बॉस 14 के घर में प्रपोज किया था, जिसके बाद दिशा ने भी घर के अंदर आकर हामी भरी. बता दें दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

राहुल वैद्य- दिशा परमार
  • 7/9

अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए, राहुल ने ईटाइम्स को बताया, "हम अभी भी शादी की एक तारीख फाइनल करने में जुटे हैं, लेकिन शादी तीन से चार महीनों में हो जाएगी" उन्होंने आगे कहा, "हम दोनों काफी शांत स्वाभाव के हैं. मैंने कई शादियों में परफॉर्म किया है लेकिन मैं काफी सरल और शांत करना पसंद करूंगा." 

राहुल वैद्य- दिशा परमार
  • 8/9

आपको बता दें बिग बॉस के घर से बाहर आकर राहुल और दिशा ने जमकर सेलिब्रेशन भी किया और दोनों ने एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आउटिंग भी प्लान की थी. 

राहुल वैद्य- दिशा परमार
  • 9/9

picture credit: @dishaparmar @rahulvaidyarkv

Advertisement
Advertisement
Advertisement