scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

13 साल बाद बेटी पलक से मिले श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी

पलक तिवारी
  • 1/9

एक्टर राजा चौधरी गुरुवार को मुंबई में अपनी बेटी पलक तिवारी से मिले. बेटी पलक से मिलने के बाद उन्होंने फेसबुक पर फोटो पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी जिंदगी का पल. 
 

पलक तिवारी
  • 2/9

राजा चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- 'मैं पलक से 13 साल बाद मिला था. जब मैंने उसे पिछली बार देखा था तो वो छोटी से बच्ची थी. अब वो बड़ी हो गई है.'

राजा-श्वेता
  • 3/9

मालूम हो कि राजा चौधरी, श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड हैं. श्वेता और राजा की शादी 7 साल चली थी. पलक राजा चौधरी की ही बेटी है. 

Advertisement
 राजा
  • 4/9

आगे राजा ने कहा- 'पलक और मैं व्हाट्सएप के जरिए टच में थे. मैं हर दिन उसे गुड मॉर्निग के मैसेज भेजता हूं. लेकिन हमारी मुलाकात नहीं हुई. मैं मेरठ में अपने पेरेंट्स के साथ रहता हूं. लेकिन मैं कुछ काम के लिए मुंबई आया था तो पलक को मिलने के लिए बुलाया.'

पलक तिवारी
  • 5/9

'पलक अपनी फिल्म के लिए रिहर्सल कर रही थी. उसने टाइम निकाला और हम अंधेरी के होटल में मिले लगभग 1-डेढ़ घंटे के लिए. हमने हमारे पास्ट के बारे में बात नहीं की. हमने केवल प्यारभरी बातें की. मैंने उसे अपनी फैमिली (दादा-दादी, चाचा चाची) के बारे में बताया. वो काफी एक्साइटेड थी.'
 

राजा
  • 6/9

राजा ने कहा- 'वो जल्द ही हम सभी से मिलने के लिए आएगी. ये हम दोनों के लिए नया फेज है. मैं अभी भी उसका केयरिंग फादर हूं. भगवान ने हमें दूसरा चांस दिया.'

पलक तिवारी
  • 7/9

'मैं अपनी बेटी के साथ चीजें ठीक कर रहा हूं. इन सालों में पलक के लिए मेरा प्यार नहीं बदला है, जबकि मुझे उससे मिलने की परमिशन नहीं थी.'

पलक तिवारी
  • 8/9

आगे राजा ने कहा, 'लेकिन अब वो बड़ी हो गई है और अपने डिसिजन खुद ले सकती है. काश मैं उससे इतने सालों में मिल पाता. मैंने उसे बहुत मिस किया.'  

पलक तिवारी
  • 9/9

'लेकिन अब जब मैं उससे मिला तो मुझे अहसास हुआ कि वो बड़ी और खूबसूरत लड़की बन गई है. ये सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता की वजह से हुआ है. मैं बहुत खुश हूं.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement