कभी प्यार कभी तकरार... टीवी के पॉपुलर कपल रहे राजीव सेन और चारु असोपा अब साथ नहीं हैं. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है. लेकिन किसी ने ऐसा नहीं सोचा था शादी टूटते ही दोनों एक दूसरे पर इस तरह इल्जामों की बरसात करेंगे. चारु ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव ने उन्हें चीट किया था. इस पर अब राजीव ने रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव सेन ने चारु असोपा के सभी आरोपों को खारिज किया. राजीव ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि चारु असोपा का टीवी एक्टर करण मेहरा संग अफेयर था. इस रिलेशन का किसी और ने नहीं बल्कि चारु असोपा की मां ने खुलासा किया था.
अपने दावों को साबित करने के लिए राजीव सेन ने चारु की मां नीलम असोपा के वॉइस नोट भी पेश किए. राजीव ने बताया कि चारु ने करण मेहरा संग रोमांटिक रील बनाया था. राजीव को चारु और करण के रोमांस का सच एक्ट्रेस की मां ने बताया था.
राजीव कहते हैं- चारु और राजीव के बीच क्या चल रहा था इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी. चारु मुझपर चीटिंग का आरोप लगाती है बल्कि वो खुद शक के घेरे में है. हम कौन सी दुनिया में रहते हैं. चारु को ट्रस्ट इश्यू थे मुझे नहीं. मैं चारु जैसे इंसान के साथ नहीं रह सकता.
राजीव ने कहा- चारु अपना दिमाग खो चुकी है. उसके लिए मेरे दिल में जो इज्जत थी सब खो दी उसने. चारु का ईगो काफी बड़ा हो गया है. चारु के मारपीट के आरोपों को राजीव ने झूठ बताया.
राजीव ने चारु असोपा पर वूमन कार्ड पर प्ले करने का आरोप लगाया है. राजीव के मुताबिक, उन्हें भी चारु से धोखा मिला है. वे कहते हैं- मेरे पूरे परिवार ने चारु को प्यार दिया है, मुझसे ज्यादा उसे सपोर्ट किया. इसके बाद भी ऐसे शर्मनाक आरोप लगाए. मैं ये डिजर्व नहीं करता. मैं इस टॉर्चर और तिरस्कार के लिए उसे माफ नहीं करूंगा.
चारु ने बताया कि वो चारु से थक गए हैं. अब वे चारु के और आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. चारु को हेल्प और गाइडेंस की जरूरत है. वो अपनी बेटी को चारु असोपा के साथ अनसेफ फील करते हैं.