बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत हाल ही में सब्जियां खरीदने निकलीं और इस दौरान फोटोग्राफर्स द्वारा ली गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि इससे पहले राखी का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह फोटोग्राफर्स से पूछ रही थीं कि सब्जी मार्केट खुला है क्या? मेरे घर में सब्जियां खत्म हो गई हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब बिलकुल अलग आउटफिट में राखी सावंत की ये तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह रेड़ी पर सब्जियां खरीदती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में राखी सावंत रेड स्कर्ट और ग्रे टॉप पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ है और ग्लासेज लगा रखे हैं. राखी ने बालों की चोटियां बनाई हुई हैं.
राखी सावंत सब्जी की दुकान पर अलग-अलग हावभाव देती नजर आईं और इस दौरान पापाराजी ने उनकी तस्वीरें खीचीं जो कि अब वायरल हो रही हैं.
बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रही थीं. उन्हें शो में तब लाया गया था जब शो की टीआरपी तेजी से नीचे जा रही थी. राखी को शो में लाए जाने के बाद टीआरपी में सुधार देखने को मिला.
राखी सावंत बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस के 14वें सीजन में आई थीं लेकिन वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रहीं. हालांकि वह विजेता नहीं बनीं लेकिन 14 लाख रुपये की धनराशि लेकर बाहर हुईं.
बाद में राखी सावंत ने इस बारे में बताया कि उनकी मां की तबीयत काफी खराब थी और उन्हें पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने बिना देर किए सूटकेस लेकर घर से बाहर होने का फैसला कर लिया.
राखी सावंत के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यूं तो वह खुद इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं लेकिन वह फोटोग्राफर्स से बातचीत करती रहती हैं जिसके वीडियो वायरल हो जाते हैं.
बीते दिनों उन्होंने एक पापाराजी को मास्क पहनने की नसीहत देते हुए पूछ लिया था कि क्या कोरोना उनका रिश्तेदार लगता है जो वो बीमार नहीं पड़ेंगे.