scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्लास्टिक सर्जरी पर बोलीं राखी सावंत, सारी एक्ट्रेस कराती हैं, मैंने कराया तो हंगामा हो गया

राखी सावंत
  • 1/9

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही राखी सावंत अपने बिंदास अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्हें इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन के रूप में जाना जाता है. राखी सावंत ने बिग बॉस के सेट पर ये साबित भी किया. 

राखी सावंत
  • 2/9

राखी बिग बॉस 14 का हिस्सा थीं. यहां पर उन्होंने अपनी हरकतों से फैंस को खूब एंटरटेन किया. साल की सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट भी बनीं. सलमान खान भी उनकी तारीफ करते नजर आए थे. 

राखी सावंत
  • 3/9

एक्ट्रेस उन चुनिंदा सेलेब्स में शुमार हैं जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए ट्रोल किया जाता है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में विस्तार से बातें कीं. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/9

बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मुझे सच कहने की सजा मिली. मैंने सच बताया और लोगों ने मुझे प्लास्टिक बोलना शुरू कर दिया. मैं कोई प्लास्टिक नहीं हूं. लोगों को नहीं पता था कि उस समय मैं किन मुश्किलों का सामना कर रही थी. 

राखी सावंत
  • 5/9


मैं उस समय बच्ची थी. मैं घर से भाग गई थी. अगर मैं ऐसा ना करती तो मेरे घरवाले मेरी शादी करा देते. मैं यंग थी. मैंने ऐसे समय में ऐसा करने का सोचा. मुझे उस समय ये बेहतर लगा.

राखी सावंत
  • 6/9

मैं बहुत कष्ट से होकर गुजरी. लोगों का किडनी इम्प्लांट होता है. लंग्स का इम्प्लांट होता है. मैंने भी बस एक इम्प्लान्ट कराया. मैं इसे अब कभी भी रिपीट नहीं करना चाहती. ये सिर्फ मैंने ग्लैमरस दिखने, अलग दिखने और काम पाने की लालच में किया था.
 

राखी सावंत
  • 7/9


लोगों को नहीं पता है कि मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स बनने के लिए लड़कियां खूब प्लास्टिक सर्जरी कराती हैं. मगर मुझे नहीं पता कि लोग मुझे ही क्यों ब्लेम करते हैं. आजकल तो अपने हसबेंड को इंप्रेस करने के लिए सारी दुनिया की औरतें प्लास्टिक सर्जरी कराती हैं. हर एक आदमी अच्छा दिखने के लिए ऐसा करता है. सिर्फ मुझे ही क्यों प्लास्टिक कह कर बुलाया जाता है.

राखी सावंत
  • 8/9

बता दें कि कुछ सालों पहले जब राखी सावंत करण जौहर के शो का हिस्सा बनी थीं तो उन्होंने इस पर कहा था कि-  जो चीज भगवान नहीं देता, वो डॉक्टर देता है. काफी समय करियर में उतार-चढ़ाव देखने के बाद राखी सावंत को बिग बॉस 14 में शामिल होने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 15 लाख रुपए भी जीते.
 

मोनालिसा संग राखी सावंत
  • 9/9


फोटो क्रेडिट- @rakhisawant2511
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement