scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'मस्तानी' बनकर अपने 'बाजीराव' की तलाश में निकलीं राखी सावंत, Photos

राखी सावंत
  • 1/8

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने फैंस का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं. कभी अपने बयानों से तो कभी तस्वीरों से वे लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. हाल ही में राखी बाजीराव मस्तानी फिल्म की मस्तानी यानी दीप‍िका पादुकोण के हुबहू लुक में नजर आईं. मस्तानी के लुक में राखी की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

राखी सावंत
  • 2/8

शुक्रवार रात राखी, मस्तानी के लुक में मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आईं. जूलरी, म्यूज‍िक इंस्ट्रूमेंट समेत सिर से लेकर पांव तक सभी क्लोद‍िंग एक्सेसरीज, राखी ने मस्तानी के जैसा ही कैरी किया था.  

राखी सावंत
  • 3/8

द खबरी ने मस्तानी बनकर घूमती राखी का एक वीड‍ियो भी शेयर किया है जिसमें वे अपने इस गेटअप का कारण बताती हैं. राखी कहती हैं- 'बहुत दुखी हूं. ना वैक्सीन मिल रहा है, ना कोई कपड़ों की दुकान खुल रही है, इसल‍िए मैं भटक रही हूं, ना मुंबई खुल रहा है, ना ये लॉकडाउन हट रहा है, मैं बहुत परेशान हूं'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

'ना मैं खतरों के ख‍िलाड़ी शो में जा पाई, शादीशुदा होते हुए भी मेरा पति मुझे नहीं मिल रहा, एक शो मिला था मुझे नच बल‍िए, अभी अभी खबर आई कि वो भी बंद हो रहा है, नच बल‍िए में एक चांस था अपने पति से मिलने का, पर अब कभी नहीं मिल पाऊंगी. मुझे मीरा कहो या मस्तानी...मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं'. 

राखी सावंत
  • 5/8

इस दौरान राखी ने ट‍िफ‍िन वाले के आगे डांस करके भी दिखाया. कुछ मिनटों तक राखी का यह ड्रामा चला और उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. 

राखी सावंत-मीका सिंह
  • 6/8

कुछ दिनों पहले राखी, सिंगर मीका सिंह के साथ सीसीडी के बाहर नजर आई थीं. इस दौरान दोनों एक दूसरे के गले मिलते और बातें करते दिखे. 
 

राखी सावंत-मीका सिंह
  • 7/8

राखी और मीका की फोटोज चर्चा का विषय बनी हुई थी. दरअसल, मीका ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी को किस कर दिया था, जिस कारण दोनों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. लेक‍िन अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बीच सब ठीक हो गया है. 

राखी सावंत
  • 8/8

बता दें राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में पति रितेश के बारे में अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई थी. उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के बाद से ही वे अपने पति से नहीं मिली हैं. उन्होंने रितेश संग शादी और शादी के बाद दूरी का कारण भी विस्तार से बताया था. 

Photos: योगेन शाह  
 

Advertisement
Advertisement