scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बचपन में पिता ने पीटा, शादी के बाद पति साथ नहीं रहता, राहुल ने खोले राखी की जिंदगी के राज

राखी सावंत
  • 1/8

बिग बॉस 14 में मंगलवार के एप‍िसोड में राखी सावंत और जैस्मिन भसीन के बीच काफी ड्रामा हुआ. जैस्मिन ने मजाक-मस्ती में राखी को चोट पहुंचा दी जिसके बाद राखी जोर-जोर से रोने लगी. उन्होंने डायनिंग टेबल पर सिर मारकर खुद को चोट भी पहुंचाई. उसे मेड‍िकल हेल्प दी गई. राखी के इस बर्ताव को लेकर राहुल महाजन ने अर्शी खान आर सोनाली फोगाट से बातचीत की, जब उन्होंने राखी की जिंदगी के कई कड़वे पहलुओं को उजागर किया.  
 

राहुल महाजन
  • 2/8

राहुल महाजन कहते हैं- ''राखी इतना पोजेसिव इसल‍िए बनती है क्योंकि वो जिंदगी में बहुत अकेली हो गई है. इसल‍िए कहती है कि राहुल महाजन मेरा दोस्त है. भले ही जिंदगी में मैं कभी उसे अकेला नहीं मिला हूं. शो में दस साल पहले मिला हूं''.
 

राखी सावंत
  • 3/8

''वो अपने पति के बारे में भी कहती है जिसका नाम रितेश बताती है. जिसके साथ सुहागरात नहीं हुई है और दो साल से मिली भी नहीं है. तो मानस‍िक तौर पर वह बहुत अकेली हो गई है. तो वो चाहती है कि उसके साथ जो भी है वो उसके पास आ जाए. और कोई उससे जरा भी दूर जाता है तो उसे इनस‍िक्योर‍िटी हो जा रही है''. 
 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

''वो इतने भरे घर में भी अकेला महसूस कर रही है. पापा नहीं है, मां बीमार है, जो पति है वो भी साथ नहीं आ रहा है. तो ऐसे में वो बहुत अकेला महसूस करती है''.
 

राहुल महाजन-अर्शी खान-सोनाली फोगाट
  • 5/8

राहुल आगे कहते हैं- ''बचपन में उसके पापा ने उसके साथ मारपीट की होगी. बचपन में उसे मारते थे डांस करने के लिए. उसके पास एक लिमिट की दौलत-शोहरत है लेक‍िन अपने लोग नहीं हैं''. 
 

राखी सावंत
  • 6/8

''उसको लगता है कि मैं राखी सावंत हूं. मुझे ऐसे ही कैरेक्टर पर चलना होगा. मुझे ऐसे ही बोलना पड़ेगा. इसे ऐसा बोलूंगी तो ही चलेगा. दुनिया को राखी ऐसी लगती है पर राखी ऐसी नहीं है. राखी को राखी का कैरेक्टर मेंटेन करना पड़ता है''. 
 

राखी सावंत
  • 7/8

राहुल महाजन की ये बातें चौंकाने वाली है. राखी सावंत ने खुद भी शादी को लेकर कहा था कि उनकी शादी के बाद ही उनके पति विदेश चले गए थे. उन्हें मिले हुए एक साल से ज्यादा समय गुजर चुका है. शो के कुछ अन्य एपिसोड्स में भी राखी और राहुल महाजन के बीच राखी की मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा करते हुए देखा गया है. 
 

राखी सावंत
  • 8/8

शो की बात करें तो शो में पहले दिन से ही राखी सावंत ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया है. उनके झगड़े हो चाहे इमोशनल ड्रामा, हर बार राखी मस्ती-मजाक में बातों को टाल जाती हैं. शो के अंदर राहुल महाजन को राखी अपना दोस्त बताती हैं. बाकी घरवालों से उनकी अब तक कोई बड़ी लड़ाई नहीं देखने को मिली है.  

Advertisement
Advertisement