scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

SidNaaz को देख बिग बॉस से नाराज हुईं राखी सावंत, बोलीं-मैं आ रही हूं, कोई नहीं रोक सकता

राखी सावंत
  • 1/9

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. बिग बॉस 14 में अपने मजाकियां अंदाज से राखी ने लोगों का खूब दिल जीता और अपनी एक नई पहचान बनाई. 

राखी सावंत
  • 2/9

बिग बॉस के लिए राखी का प्यार किसी से छिपा नहीं है. राखी का कोई इंटरव्यू ऐसा नहीं होता है, जिसमें वो बिग बॉस का जिक्र ना करें. लेकिन अब राखी बिग बॉस से काफी नाराज और खफा नजर आ रही हैं. 

राखी सावंत
  • 3/9

बिग बॉस ओटीटी में राखी को अभी तक बुलाया नहीं गया है, जिसकी वजह से शो के मेकर्स से नाराज हो गई हैं. राखी ने कहा कि यह सही बात नहीं है कि इस बार उन्हें घर में बुलाया नहीं गया. 
 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/9

राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिग बॉस से अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. राखी ने कहा, "मैं सच में बहुत उदास हूं. बिग बॉस ओटीटी आप हमेशा मुझे ओवर-द-टॉप समझते हैं. लेकिन मैं तो इस बार बिग बॉस में हूं ही नहीं. "

 

 

 

राखी सावंत
  • 5/9

राखी ने आगे कहा- "आपने सिडनाज को बुलाया, लेकिन मुझे नहीं बुलाया. मैं इस बात से दुखी हूं. मैं आ रही हूं बिग बॉस." 

राखी सावंत
  • 6/9

करण जौहर की होस्टिंग पर राखी ने कहा, "करण भाई  तो धमाका रहे हैं. सबको  इतना डांट रहे हैं. लेकिन सभी के दिमाग इतने गरम हैं, सब भड़के हुए हैं. आपको मेरी जरूरत है. मुझे घर के अंदर आना है और सबको शांत करना है और अपनी कॉमेडी का तड़का लगाना है."
 

राखी सावंत
  • 7/9

राखी बोलीं- "मैं आ रही हूं बिग बॉस में मुझे कोई नहीं रोक सकता है. बिग बॉस आपने वादा किया था कि मैं हर साल रहूंगी."
 

राखी सावंत
  • 8/9

राखी ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "मैं बहुत नाराज हूं. शो का नाम बिग बॉस ओटीटी और ओटीटी की क्वीन को नहीं बुलाया. बिग बॉस मैं आपकी पहली पत्नी हूं. मैं आ रही हूं."
 

राखी सावंत
  • 9/9

अब ये देखने वाली बात होगी कि राखी सावंत एक बार फिर से बिग बॉस के घर में गेस्ट बनकर नजर आती हैं या नहीं. लेकिन ये तो तय है राखी के घर में आने से घर का टेंशन वाला माहौल जरूर बदल जाएगा. 

 

 

फोटो क्रेडिट- @rakhisawant2511

Advertisement
Advertisement
Advertisement