ड्रामा क्वीन राखी सांवत आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. राखी ने बिग बॉस 14 के दौरान फैंस का काफी प्यार बटोरा. शो के दौरान राखी सभी का एंटरटेनमेंट करती नजर आईं. राखी की हर फोटो और वीडियो आते ही वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
राखी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने थाई स्लिट लहंगा के साथ पिंक ब्लाउज कैरी किया है. उनकी ये तस्वीरें होली शूट के दौरान की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है राखी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. उनके फैंस तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. राखी ने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए डार्क मेकअप भी किया हुआ है.
उनका ये लुक फैंस को बेहद लुभा रहा है. तस्वीरों को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा, "कलर्स टीवी के लिए होली शूट" आपको बता दें एक्ट्रेस की ये फोटोज शूट के दौरान की हैं.
राखी ने अपनी तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे वैनिटी वैन से उतरती दिखाई दे रही हैं. उनके फैंस ये जानने के लिए काफी बेताब हैं कि होली के मौके पर राखी क्या धमाल मचाने वाली हैं.
आपको बता दें राखी सावंत ने बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई थी, लेकिन फिर 14 लाख लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया था. अब राखी इन पैसों का इस्तेमाल अपनी मां के इलाज में कर रही हैं.