मुंबई में बीते दिन आए तूफान ताउते ने काफी तबाही मचाई. समंदर से आई उफनती लहरों ने ड्रामा क्वीन राखी सावंत के घर की बालकनी को भी नुकसान पहुंचाया. इसका खुलासा खुद राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत में किया.
राखी ने बताया कि सोमवार को ताउते तूफान की वजह उनके मुंबई स्थित घर की बालकनी की छत को नुकसान पहुंचा. इससे राखी काफी निराश भी हुईं. राखी ने मीडिया को बताया कि वे इस नुकसान से काफी दुखी हैं.
बालकनी की छत टूटने की वजह से उन्हें बाल्टी से पानी को इकट्ठा करना पड़ रहा था. राखी बोलीं- छत टूट गया. टैरेस नहीं, पूरा छत बनाया था बालकनी का नया, वो टूट गया, सब टूट गया. मैं बहुत दुखी हूं. मैंने टूटी छत से टपकते पानी को 4 बाल्टियों में भरकर फेंका.
वीडियो में राखी सावंत ने ये भी कहा कि ताउते की वजह से कई पेड़ भी गिर गए. एक तो वैसे भी आजकल ऑक्सीजन की कमी है. ऊपर से नैचुरल ऑक्सीजन जो कि पेड़ हैं वो भी गिर रहे हैं. ऑक्सीजन संकट को लेकर राखी ने भगवान से गुहार भी लगाई.
मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में ताउते की वजह से तबाही जैसा मंजर देखने को मिला था. कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई, कई घरों को भी नुकसान पहुंचा. कई सेलेब्स के घर के बाहर जलभराव और पेड़ भी गिरे नजर आए.
मालूम हो, कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. राखी को शो में काफी पसंद किया गया था. राखी को शो की एंटरटेनमेंट क्वीन कहा गया. राखी की वजह से शो की टीआरपी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.
बिग बॉस के बाद राखी अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी भी हैं. राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं.