scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राखी सावंत-शहनाज के बाद अब अर्शी खान के दूल्हे की तलाश, जल्द होगा स्वयंवर?

राखी सावंत
  • 1/6

टेलीविजन की दुनिया में कई सीरियल्स देखने को मिलते हैं, जिनसे दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है. कुछ सीरियल्स ऐसे भी हैं जिनके काफी सीजन देखने को मिले जैसे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, डांस दीवाने, इंडियन आइडल और इनमें से एक है कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो स्वयंवर. कलर्स चैनल पर कई स्वयंवर देखने को मिले जैसे राखी का स्वयंवर, राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे, रतन का रिश्ता और मुझसे शादी करोगी. इनमें से कुछ हिट हुए तो कुछ फ्लॉप भी हुए. अब चर्चा कुछ ऐसी है कि जल्द ही कलर्स टीवी पर स्वयंवर का अगला सीजन आएंगे तेरे सजना टेलीकास्ट होने वाला है, जिसमें आपको बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्शी खान नजर आएंगी. 
 

राखी
  • 2/6

राखी का स्वयंवर: राखी सावंत का स्वयंवर शायद ही कोई भुला होगा. स्वयंवर के सीजन की शुरुआत राखी से हुई थी, जहां एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने के लिए कई लड़के आए थे. एक्ट्रेस के इस सीजन का नाम 'राखी का स्वयंवर' था. शो खत्म होने पर राखी ने दर्शकों के सामने इलेश पारुजनवाला को अपना वर चुना था. आपको बता दें शो के अंत में राखी के सामने क्षितिज जैन, मानस कत्याल और इलेश पारुजनवाला खड़े थे. उन्होंने कोई भी निर्णय लेने से पहले भगवान को याद किया, प्रार्थना की और अंत में इलेश के गले में वरमाला डाल दी. बाद में दोनों ने एक-दूसरे से सगाई की. राखी का ये शो काफी हिट साबित हुआ था. 

राहुल
  • 3/6

राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे: राखी के बाद राहुल महाजन का स्वयंवर देखने को मिला. जिसका नाम था 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' ये स्वयंवर का सीजन 2 था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. स्वयंवर में राहुल के लिए कई लड़कियां आईं, जिनमें से राहुल ने डिंपी गांगुली को पसंद किया और शो के दौरान ही शादी करने का फैसला लिया. लेकिन बाद में दोनों के बीच कुछ अनबन के कारण रिश्ता टूटता हुआ भी नजर आया. बता दें शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' को होस्ट राम कपूर ने किया था वहीं राखी का स्वयंवर भी राम कपूर ने होस्ट किया. 

Advertisement
रतन
  • 4/6

रतन का रिश्ता: इस सीजन ने लोगों के दिलों में जगह तो बनाई लेकिन इतनी खास नहीं बन पाई. रतन के लिए शो में काफी लड़के आए जहां रतन ने सभी लड़कों को अलग-अलग तरह से परखा. अंत में एक्ट्रेस ने अभिनव शर्मा को अपने जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया. आपको बता दें रतन फेमस सेलिब्रिटीज में से एक हैं. अभिनव के गले में वरमाला डालने के बाद दोनों ने एक दूसरे से सगाई कर ली. हालांकि कपल ने शादी नहीं की. आपको बता दें रतन को शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से ज्यादा फेम मिला.  
 

शहनाज गिल और पारस छाबड़ा
  • 5/6

मुझसे शादी करोगी: आपको बता दें बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर (मुझसे शादी करोगी) टेलीविजन पर टेलीकास्ट हुआ था. इस शो की टीआरपी काफी कम थी. इसी कारण शो को जल्द ही बंद करना पड़ गया था. आपको बता दें शहनाज और पारस अपने करियर में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. दोनों के एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो लांच होते नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्शी खान
  • 6/6

अर्शी खान, आएंगे तेरे सजना: ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आएंगे तेरे सजना में अर्शी खान जल्द नजर आ सकती हैं. अर्शी के इस स्वयंवर को राहुल महाजन होस्ट करते दिखाई देंगे. बता दें राहुल महाजन खुद अपने स्वयंवर का हिस्सा रह चुके हैं. ई-टाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा "मेकर्स ने शो की तैयारी शुरू कर दी है. शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद, चैनल किसी ऐसे शख्स को चाहता है जो टीआरपी हिट कर सकता हो. ऐसे में अर्शी खान एक अच्छा नाम हैं.' अब देखना यह है कि अर्शी खान शो में नजर आएंगी की नहीं. 

Advertisement
Advertisement