टीवी और बॉलीवुड एक्टर राम कपूर घर-घर में अपनी अलग पहचान रखते हैं. एक्टिंग करियर के साथ-साथ राम को अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाना जाता है. एक वक्त था जब राम कपूर काफी भारी-भरकम हुआ करते थे. अब उन्होंने अपने शरीर की काया ही पलट दी है.
51 साल के राम कपूर पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया की दुनिया से दूर थे. अब वो वापस आ गए हैं और उनकी वापसी देखने लायक है. राम ने अपनी नई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें उन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
इन फोटोज में राम कपूर के लाजवाब ट्रांसफॉर्मेशन को देखा जा सकता है. कभी गोलू मोलू दिखने वाले राम कपूर यहां बांके जवान नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है कि ये वही राम कपूर हैं या फिर कोई और.
रिपोर्ट्स के अनुसार, राम कपूर ने पिछले तीन महीनों में 42 किलो वजन घटाया है. देखकर लग रहा है कि उन्होंने वजन घटाने के साथ-साथ वक्त की सुई को ही पीछे घुमा दिया है. देखकर लग ही नहीं रहा है कि कोई 51 साल का शख्स पोज कर रहा है.
पहले भी कई बार राम कपूर वेट लॉस कर चुके हैं. काफी वक्त से एक्टर अपनी बॉडी का खास ध्यान रख रहे हैं. बीच-बीच में वो अपना वजन घटाते हैं. हालांकि जो ट्रांसफॉर्मेशन उनका अभी हुआ है, वो पहले कभी नहीं देखा गया.
सोशल मीडिया पर राम कपूर की फोटोज वायरल हो रही हैं. इसके अलावा उन्हें पत्नी गौतमी कपूर के साथ मुंबई में घूमते हुए भी देखा गया था. यहां पैपराजी ने भी उनकी तारीफ की. फैंस का कहना है कि उनका 'बचपन का क्रश एक बार फिर से सेक्सी हो गया है'.
एक यूजर ने एक्टर के पोस्ट पर कमेंट किया, 'कितना जबरदस्त बदलाव है. लेकिन मुझे आपका बड़े अच्छे लगते हैं वर्जन भी पसंद है.' दूसरे ने लिखा, 'बस हमारा दिसंबर बन गया है.'
एक और ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा सर. लेकिन वो बड़े अच्छे लगते हैं वाला गोलू मोलू राम कपूर का लुक भी हम मिस करेंगे.'