scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी के राम पहुंचे अयोध्या, कहां है बाकी कास्ट? अब दु‍निया में नहीं शो में दिखे रावण-मेघनाद-हनुमान

रामायण शो की स्टार कास्ट
  • 1/13

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाना है. देशभर में इसे लेकर उत्साह देखते बन रहा है. हर ओर राम मई  माहौल है. फिर श्री राम का नाम आए और भक्तों को रामायण की याद ना आए, ये तो असंभव है. 

प्राण प्रतिष्ठा के मौके रामायण शो को फिर से एक यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया गया है. रामानंद सागर की रामायण अब तक की सबसे फेमस टीवी शोज में गिनी जाती. इसके स्टार कास्ट को भी लोग आजतक भगवान की तरह पूजते हैं. इनके बारे में जानने की इच्छा रखते हैं और हर अपडेट को जानने के लिए तैयार रहते हैं. लेक‍िन अब कहां हैं वो सितारे ज‍िन्होंने टीवी की रामायण को खास बना द‍िया. 

अरुण गोविल
  • 2/13

सबसे पहले बात श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की. अरुण को आज भी लोग कहीं भी देख लें तो पैर छू लेते हैं. अरुण हाल ही में ओह माय गॉड 2 फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आए थे. एक्टर अब 65 साल के हो चुके हैं. बता दें इस वक्त अरुण खुद अयोध्या पहुंचे हुए हैं. 

दीपिका चिखलिया
  • 3/13

रामायण में सीता का रोल निभाकर फेमस हुई दीपिका चिखलिया अब 58 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन बैनल तले एक नया सीरियल लॉन्च किया था, जो नजारा टीवी पर एयर हो रहा है. हालांकि रामायण के बाद वो 'सुन मेरी लैला' और 'रुपए 10 करोड़', 'घर का चिराग' जैसी कई फिल्मों में दिखीं थीं. 

Advertisement
सुनील लहरी
  • 4/13

लक्ष्मण यानी सुनील लहरी 63 साल के हो चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. लक्ष्मण का किरदार निभाने के बाद साल 1991 में फिल्म 'बहारों की मंजिल' में भी नजर आए. 

दारा सिंह
  • 5/13

हनुमान के किरदार का जब भी जिक्र होगा दारा सिंह को जरूर याद किया जाएगा. एक्टर ने इस कैरेक्टर को निभाने में अपनी जान फूंक दी थी. लेकिन दुर्भाग्यवश साल 2012 में उनका निधन हो गया. वो पेशे से एक प्रोफेशनल पहलवान हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.

पद्मा खन्ना
  • 6/13

रामानंद सागर की रामायण में कैकेयी का रोल निभाकर एक्ट्रेस पद्मा खन्ना को खूब नफरत हासिल हुई थी. लोग उन्हें उस रोल से इतर समझने को तैयार ही नहीं थे. पद्मा एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर और डांसर भी रही हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म सौदागर में भी काम किया था. वो 74 साल की हैं और अपने पति बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

स्वपनिल जोशी
  • 7/13

रामायण में श्रीराम के बड़े बेटे लव का रोल निभाने वाले स्वपनिल जोशी अब 46 साल को हो चुके हैं. उनकी पॉपुलैरिटी आज भी काफी ज्यादा है. उन्हें मराठी फिल्मों का शाहरुख खान तक कहा जाता है. रामायण के वक्त वो 11 साल के थे. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वो श्रीकृष्णा सीरियल में भी कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं. 

मयूरेश क्षेत्रमाडे
  • 8/13

रामायण में श्रीराम के छोटे पुत्र लव का किरदार निभाने वाले मयूरेश क्षेत्रमाडे भी आपको याद ही होंगे. उस समय मयूरेश की उम्र 11 साल थी. आज मयूरेश 46 साल के हो चुके हैं. उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली थी लेकिन मयूरेश एक्टिंग की दुनिया छोड़ 1999 में अमेरिका चले गए थे. वह न्यूजर्सी में रहते हैं और एक कंपनी के सीईओ हैं. 

ललिता पवार
  • 9/13

कैकेयी के साथ राम को वनवास भेजने वाली मंथरा को लोग भला कैसे भूल सकते हैं. ये रोल ललिता पवार ने निभाया था. उन्होंने नौ साल की उम्र में सिनेमा के पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत की थी. 18 अप्रैल 1961 को नासिक में जन्मीं ललिता ने बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ी है. उनका असली नाम अंबा लक्ष्मण राव शगुन था. 1998 में वह इस दुनिया से चल बसीं. उन्हें नेगेटिन रोल निभाने के लिए जाना जाता था.

Advertisement
अरविंद त्रिवेदी
  • 10/13

जिस तरह राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल आज भी लोगों के जहन में बसते हैं, वैसे ही अरविंद त्रिवेदी भी रावण के किरदार से फैंस के मन में आज भी जिंदा हैं. इंदौर के रहने वाले अरविंद टीवी से पहले गुजराती फिल्मों में ज्यादा एक्टिव थे. उन्होंने कई फिल्में की लेकिन पहचान रावण के रोल से मिली. 2021 में 82 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.

मुकेश रावल
  • 11/13

रामायण में रावण के भाई विभीषण का किरदार मुकेश रावल ने निभाया था. इसके बाद उन्‍होंने कई टीवी शो में काम किया. बताया जाता है कि जवान बेटे की मौत का गम वो सहन नहीं कर पाए थे, और इसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे. 15 नवंबर, 2016 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए. मुंबई में रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला था.

नलिन दवे
  • 12/13

रामायण में कुंभकरण की अपनी अलग ही पहचान है. नलिन दवे ने इस किरदार को निभाया था. थियेटर से अपना करियर शुरू करने वाले नलिन ने कई गुजराती फिल्‍मों में काम किया था. 1990 में 50 साल की उम्र में नलिन ने इस दुनिया के अलिवदा कह दिया था. 

विजय अरोड़ा
  • 13/13

इंद्रजीत बने विजय अरोड़ा के करियर के लिए रामायण संजीवनी बूटी की तरह साबित हुई थी. इससे पहले उन्होंने कुछ साइड रोल ही किए थे. फिर उन्होंने रामायण में रावण के पुत्र मेघनाद यानी इंद्रजीत का किरदार मिला. उन्होंने इससे अपने करियर की दोबारा शुरुआत की. उन्हें खूब तारीफें मिली थी. विजय पेट के कैंसर के कारण विजय 2 फरवरी, 2007 को इस दुनिया से चल बसे. 

 

(Photo Courtesy: social media)

Advertisement
Advertisement