धार्मिक शो रामायण को बनाने वाले रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. शुक्रवार को साक्षी को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. इस दौरान साक्षी चोपड़ा ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. साक्षी की इन स्टनिंग तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींचा है.
साक्षी चोपड़ा, जो कि ग्लैमरस डीवा हैं, अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं. उनकी इंस्टा प्रोफाइल देख आप अंदाजा लगा लेंगे कि साक्षी कितनी फैशनेबल हैं. साक्षी की बिकिनी तस्वीरों से लेकर सिजलिंग फोटोशूट सब वायरल होते हैं.
साक्षी को पिंक कलर की स्टनिंग ड्रेस पहने टाउन में स्पॉट किया गया. साक्षी ने वन शोल्डर स्ट्रैप टॉप के साथ थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी. इस अटायर में साक्षी की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही थी.
साक्षी के लुक को उनका ग्लिटर आईमेकअप हाईलाइट कर रहा था. अपने इस ग्लैम लुक से साक्षी ने इंटरनेट पर यूजर्स का ध्यान खींचा है. कहना गलत नहीं होता कि साक्षी ने अपने स्टनिंग लुक से टेंपरेचर हाई कर दिया है.
हैड टू टो साक्षी का ग्लैमरस अवतार नजर आया. साक्षी चोपड़ा के इस लुक को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. तारीफ करने वालों ने उनके स्टनिंग लुक को सराहा है. वहीं ट्रोलर्स ने साक्षी को ठंड में इतने रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर जमकर सुनाया है.
साक्षी चोपड़ा फिटनेस फ्रीक हैं. जो कि उनकी टोन्ड बॉडी देखकर साफ पता चलता है. साक्षी पेशे से सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्टर हैं. साक्षी की तस्वीरें सुर्खियों में बनी रहती हैं.
साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 520k फॉलोअर्स हैं. साक्षी की इंस्टा पर बिकिनी से लेकर टॉपलेस फोटो पोस्ट हैं. साक्षी के हुस्न का जलवा फैंस पर खूब चढ़ा हुआ है.