रामायण में राम-सीता के किरदार से मशहूर हुए एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी की वेडिंग फोटोज सामने आई हैं. इन वेडिंग फोटोज में गुरमीत और देबीना बंगाली स्टाइल में सजे नजर आ रहे हैं. अब क्या टीवी के इस राम-सीता की जोड़ी ने एक-दूसरे से दोबारा शादी की है या फिर कुछ और बात है, आइए जानें.
गुरमीत और देबीना ने 10 साल पहले 10 फरवरी 2011 को शादी की थी. शादी के 10 साल पूरे होने पर कपल ने अपने एक शो के लिए बंगाली वेडिंग स्टाइल को फिर एक बार दोहराया है.
गुरमीत और देबीना ने इन वेडिंग फोटोज को साझा करने के बाद अपने अपकमिंग शो का प्रोमो भी शेयर किया है. गुरमीत ने इसे शेयर कर लिखा- 'जल्द ही अपनी Shot फिल्म #ShuboBijoya के साथ आ रहे हैं. ' इस शो का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया है.
मालूम हो गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने 2008 से लेकर 2009 तक चले पॉपुलर टीवी शो रामायण में राम-सीता का रोल प्ले किया था. इस शो के दौरान दोनों की शादी नहीं हुई थी. लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी कुछ ऐसी जमी कि लोग उन्हें असल राम-सीता मानने लगे थे.
उन्होंने रामायण के अलावा 2012 के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया था. शादी के बाद दोनों ने बतौर कपल पहला ऑनस्क्रीन अपीयरेंस इस शो के जरिए दिया. यहां उनका टैलेंट तो दिखा ही साथ में उनके बीच की कंपैटिबिलिटी भी दिखी. गुरमीत और देबीना शो के विनर बने.
गुरमीत और देबीना बेहद पॉपुलर टीवी कपल हैं. वे दोनों पति-पत्नी से ज्यादा एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों अपनी जिंदगी को पूरी तरह एंजॉय करते हैं जिसमें दोनों मस्ती को सबसे ज्यादा स्पेस देते नजर आए हैं.
गुरमीत और देबीना दो अलग-अलग कास्ट से आते हैं. लेकिन दोनों देबीना के बंगाली रीति रिवाजों को खूब एंजॉय करते हैं. त्यौहार के मौसम में गुरमीत को कई बार बंगाली रिवाजों को मानते देखा गया है.
पिछले दिनों गुरमीत को कोलकाता की सड़कों पर रिक्शा खींचते देखा गया था. उन्होंने रिक्शा चालक को रिक्शे में बिठाया और कोलकाता की सड़कों पर खुद उसे दौड़ाए. एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर कर इंसानों द्वारा खींचे जाने वाले रिक्शा चलाने की खुशी जाहिर की थी.
गुरमीत चौधरी को टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी देखा गया है. उन्होंने खामोशियां, मिस्टर एक्स, वजह तुम हो, लाली की शादी में लड्डू दीवाना, पलटन और द वाइफ में काम किया है. 2017 में खामोशियां फिल्म में उनके इंटेंस कैरेक्टर के लिए गुरमीत को टॉप 10 सेक्सिएस्ट एशियन मैन अलाइव में शामिल किया गया था.