टीवी के लोकप्रिय शो रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है. अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर रामायण में मशहूर किरदार निभाने वाले कई दिग्गज कलाकार हमारे बीच अब नहीं रहे हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही मशहूर कलाकारों के बारे में जिन्होंने पर्दे पर रामायण के अलग-अलग किरदारों को जीवंत कर दिया था.
अरविंद त्रिवेदी
रामानंद सागर के रामायण में रावण बनकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका रावण का किरदार काफी फेमस हुआ था. आज 6 अक्टूबर को 82 साल की उम्र में अरविंद ने आंखिरी सांसें लीं और दुनिया को अलविदा कह दिया.
दारा सिंह
दिग्गज एक्टर दारा सिंह ने रामायण शो में हनुमान का किरदार निभाया था. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, दारा सिंह आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका 12 जुलाई 2012 को निधन हो गया था. लेकिन उनका हनुमान का किरदार हमेशा लोगों के दिलों में अमर रहेगा.
विजय अरोड़ा
विजय अरोड़ा भी रामायण शो के एक ऐसे सितारे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. विजय अरोड़ा ने शो में मेघनाद इंद्रजीत का रोल प्ले किया था. इस रोल से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन साल 2007 में 2 फरवरी को मुंबई में उनका निधन हो गया था.
ललिता पवार
हिंदी फिल्मों की सबसे खतरनाक सास के तौर पर मशहूर हुईं एक्ट्रेस ललिता पावर ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए थे. रामानंद सागर की रामायण में ललिता पवार ने मंथरा का रोल निभाया था. उनके किरदार को लोगों से काफी सराहना मिली थी. लेकिन 24 फरवरी 1998 को ललिता पवार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
मुलराज रजदा
एक्टर मुलराज रजदा ने रामायण शो में जनक का किरदार निभाया था. उन्होंने अपने किरदार और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता था. साल 2012 में 23 सितंबर को मुलराज रजदा ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
मुकेश रावल
एक्टर मुकेश रावल ने शो में विभिषण का किरदार निभाया था. रामानंद सागर की रामायण में मुकेश रावल विभिषण के रोल में सबसे सटीक थे. उनकी अदाकारी ने लोगों का दिल जीता था. 15 नवंबर 2016 को हुए एक ट्रेन हादसे में उनकी जान चली गई थी.