scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पहले रोजे पर ब्लैक बुर्के में नजर आईं एक्ट्रेस Hina Khan, फैंस को दी रमजान की मुबारकबाद

हिना खान
  • 1/8

रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है. इस्लाम के सबसे पाक महीनों में से एक रमजान के महीने की शुरुआत हर मुसलमान ने नमाज और रोजे के साथ की. आम जनता से लेकर कई मुस्लिम सेलेब्स भी रमजान के महीने का स्वागत खास इबादत के साथ कर रहे हैं. रमजान महीने की शुरुआत एक्ट्रेस हिना खान ने भी खास अंदाज में की है. 
 

हिना खान
  • 2/8

बोल्ड और ग्लैमरस हिना खान रमजान के पाक महीने की शुरुआत में बुर्के में नजर आ रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने ब्लैक बुर्के में सादगी से भरी अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

हिना खान
  • 3/8

हिना खान एक फोटो में अपनी मम्मी के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की मम्मी भी हिना की तरह ब्लैक बुर्के और ब्लैक सनग्लासेज में दिखाई दे रही हैं. ब्लैक बुर्के में मां-बेटी की जोड़ी ट्विनिंग करते हुए काफी अच्छी लग रही है. 

Advertisement
हिना खान
  • 4/8

हिना खान की ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज तो फैंस ने हमेशा ही देखीं और पसंद की हैं, लेकिन बुर्के में एक्ट्रेस का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने बुर्के में अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Ramadan Mubarak 🌙
 

हिना खान
  • 5/8

हिना की फोटोज को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं, कई लोग एक्ट्रेस को रमजान की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप गॉर्जियस लग रही हैं. एक दूसरे यूजर ने रमजान की मुबारकबाद देते हुए लिखा- Happy ramadan kareem!

हिना खान
  • 6/8

हिना खान ने ब्लैक बुर्के के साथ सिर पर स्कार्फ भी पहना हुआ है. हिना ने अपने बुर्के के साथ ब्लैक सनग्लासेस भी कैरी किए हैं. 

हिना खान
  • 7/8

हिना खान तो रमजान के पाक महीने की खास इबादत कर रही हैं और रोजा भी रख रही हैं. हिना खान हर साल रमजान के महीने में अपनी इफ्तारी और सहरी की झलक भी फैंस को दिखाती हैं. आप भी बताइए आपको एक्ट्रेस की फोटोज कितनी पसंद आईं. 

हिना खान
  • 8/8

(Photos Credit- Hina Khan Instagram)

Advertisement
Advertisement