रोडीज फेम रणविजय सिंह जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी प्रियंका सेकंड बच्चे से प्रेग्नेंट हैं. रणविजय ने पत्नी प्रियंका के लिए बेबी शावर पार्टी ऑर्गेनाइज की. उन्होंने पत्नी के लिए सरप्राइज गर्डन पार्टी दी.
प्रियंका ने बेबी शावर पार्टी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और इसे ‘best surprise ever’ बताया. रणविजय ने भी प्रियंका की पोस्ट को री-पोस्ट किया.
फोटोज में रणविजय सिंह पत्नी प्रियंका संग पोज देते नजर आ रहे हैं. रणविजय ने पत्नी के बेबी बंप पर हाथ लगाया हुआ है. दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं.
बेबी शावर के लिए प्रियंका ने मल्टी कलर फ्लॉवर प्रिंट ड्रेस कैरी की है. ओपन हेयर, न्यूड मेकअप में प्रिंयका खूबसूरत लगीं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि रणविजय और प्रिंयका के एक बेटी है. उनकी बेटी नाम है Kainaat है. उनकी बेटी चार साल की है. रणविजय ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- So #blessed and #grateful for our #friends.
वर्क फ्रंट पर रणविजय डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 13 में नजर आए. इस शो में उन्होंने सनी लियोनी के साथ होस्ट किया. सनी संग रणविजय की अच्छी बॉन्डिंग है.
इसके अलावा रणविजय को शो रोडीज के लिए जाना जाता है. वहीं रणविजय की पत्नी प्रियंका लंदन की रहने वाली हैं. रणविजय की बेटी का जन्म लंदन में ही हुआ था.
टीवी के अलावा रणविजय ने कई फिल्मों में भी काम किया है. रणविजय ने लंदन ड्रीम्स, एक्शन रीप्ले, मुंबई कटिंग, धरती और शराफत गई तेल लेने में नजर आ चुके हैं.