scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रणवीर सिंह से बादशाह तक, साल 2021 में इन सेलेब्स का टीवी पर रहा बोलबाला

बादशाह, रणवीर सिंह
  • 1/8

साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल कई शोज ऐसे रहे जो ऑफएयर हुए और कई की शुरुआत हुई. कई बॉलीवुड सेलेब्स टीवी स्क्रीन्स पर भी नजर आए. बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर आकर इन्होंने दर्शकों का दिल जीता. 

रणवीर सिंह
  • 2/8

टीवी शो होस्ट करने से लेकर ये प्रोमोज तक में नजर आए. कई बॉलीवुड सेलेब्स, टीवी शोज का चेहरा बने. आज हम आपको इन्हीं कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर, बल्कि टीवी स्क्रीन पर बोलबाला रहा. 

रणवीर सिंह
  • 3/8

रणवीर सिंह ने 'द बिग पिक्चर' शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा. यह एक गेम शो है, जिसमें लोग अपने ज्ञान से पैसा कमा सकते हैं. ऑडियंस को इन्होंने काफी एंटरटेन किया है. इनकी होस्टिंग स्किल्स काबिले-तारीफ नजर आती हैं. 

Advertisement
बादशाह
  • 4/8

पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर और रैपर बादशाह ने सीरियल 'उड़ारियां' का थीम सॉन्ग कंपोज किया था. इसके साथ ही वह इस गाने के वीडियो में भी नजर आए थे. आजकल यह 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' को जज कर रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन
  • 5/8

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का कोलैबोरेशन किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन संग पूरी कास्ट ने काफी मस्ती की. शो के कुछ किरदार अमिताभ बच्चन संग हॉटसीट पर भी नजर आए थे. 

किरण खेर
  • 6/8

एक्ट्रेस किरण खेर कैंसर के कारण बेडरेस्ट पर थीं, लेकिन अब इन्होंने रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' में बतौर जज बनकर वापसी की है. शिल्पा शेट्टी अक्सर किरण खेर के वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. 

रेखा
  • 7/8

'गुम है किसी के प्यार में' के एक प्रोमो में रेखा नजर आईं. तभी से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. नील भट्ट और आयशा के प्लॉट में ट्विस्ट रेखा ने ही दिया था. इसके बाद यह सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 15' का भी हिस्सा रहीं. इसमें इन्होंने विश्वसुंदरी का वॉइसओवर किया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. 

मिथुन चक्रवर्ती
  • 8/8

मिथुन चक्रवर्ती डांस बेस्ड सीरियल 'चीकू की मम्मी दूर की' के एक प्रोमो में नजर आए थे. तभी से यह सुर्खियों में बने हुए थे. 

Advertisement
Advertisement