scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेशनल अवॉर्ड विनर करेगा बिग बॉस OTT में एंट्री, कौन है ये हैंडसम हंक?

 राकेश बापत
  • 1/9

टीवी एक्टर राकेश बापत बिग बॉस ओटीटी के नए कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. राकेश बापत की एंट्री का प्रोमो वूट के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. राकेश बापत को फिल्म तुम बिन के लिए जाना जाता है. चॉकलेटी लुक्स वाले राकेश के बिग बॉस में आने से उनकी फीमेल फैंस में एक्साइटमेंट तेज हो गई है.
 

 राकेश बापत
  • 2/9

राकेश अपने प्रोमो वीडियो में पेंटिंग और मूर्तिकला करते दिखते हैं. राकेश का चेहरा प्रोमो में रिवील नहीं किया गया है. लेकिन राकेश की आवाज, उनका शौक, साइड प्रोफाइलल देख मालूम पड़ता है कि राकेश बापत बिग बॉस में दिखने वाले हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

 राकेश बापत
  • 3/9

वूट के इंस्टा पर राकेश का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है- जो प्यार को आकार दे वो ही है असली कलाकार. हमको तो इनकी आवाज ने ही इंप्रेस कर दिया लेकिन इनकी असली पहचान जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करो. कौन है ये हैंडसम हंक?
 

Advertisement
 राकेश बापत
  • 4/9

राकेश बापत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. राकेश को फिल्म तुम बिन, दिल विल प्यार व्यार से फेम मिला. वे तुमसे मिलके रॉन्ग नंबर, कौन है जो सपने में आया, हीरोइन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

 राकेश बापत
  • 5/9

राकेश ने टीवी शोज में भी काम किया है. वे सात फेरे, मर्यादा: लेकिन कब तक? होंगे जुदा ना हम, कुबूल है, इश्क में मरजावां जैसै शोज का हिस्सा रहे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि राकेश को पेंटिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. तब राकेश नौवीं क्लास में थे.
 

 राकेश बापत
  • 6/9

राकेश काफी क्रिएटिव हैं. उन्हें पेंटिंग से बेशुमार प्यार है. वे पेंटिंग के साथ Sculpting (मूर्तिकला) भी करते हैं. राकेश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पेंटिंग और मूर्तिकला की तस्वीरें भी शेयर की हैं. राकेश ने अपने हाथों से ढेरों गणेशा बनाए हैं. फिर उनकी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

 राकेश बापत
  • 7/9

राकेश ने साल 2011 में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की थी. हालांकि उनकी ये शादी लंबी नहीं टिक सकी. फरवरी 2019 में उन्होंने शादी की. तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग बनी हुई है. वे दोनों अभी भी दोस्त हैं. 

 राकेश बापत
  • 8/9


राकेश हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम करते हैं. राकेश सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. राकेश की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग हैं. राकेश बिग बॉस में कितना लंबा सफर तय करेंगे ये देखना मजेदार होगा.
 

 राकेश बापत
  • 9/9

PHOTO SOURCE: Raqesh Bapat Official Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement