scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: पहले किया Kiss, फिर राकेश ने दबाए शमिता के पैर, गहरा हो रहा कनेक्शन

राकेश बापत
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापत की केमिस्ट्री इन दिनों चर्चा में है. राकेश बिग बॉस हाउस में शमिता का पूरा ध्यान रख रहे हैं. सुबह उठने पर शमिता को किस करना, टास्क में उनके साथ रहना. वैसे कल रात राकेश को शमिता के पैर दबाते भी देखा गया. शमिता किचन की ड्यूटी के बाद काफी थक गई थीं. जिसके बाद राकेश ने शमिता के पैर दबाए. दोनों का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

राकेश बापत, शमिता शेट्टी
  • 2/10

शमिता के पैर दबाते राकेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राकेश और शमिता का कनेक्शन दिनों दिन मजबूत होते जा रहा है. दोनों की दोस्ती गहरी होती जा रही है.

राकेश बापत
  • 3/10

इससे पहले राकेश और शमिता का एक वीडियो सामने आया था जिसमें सुबह होने पर राकेश शमिता को उठाने के लिए उनके हाथों पर किस करते दिखे थे. दोनों के मजबूत कनेक्शन की वजह से इस हफ्ते राकेश और शमिता को लोगों ने नॉमिनेशन से सुरक्षित किया है.

Advertisement
राकेश बापत, शमिता शेट्टी
  • 4/10

राकेश और शमिता की जोड़ी को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है. राकेश और शमिता को काफी सारे वोट्स भी आ रहे हैं. दोनों लाइव फीड में अक्सर एक-दूसरे से बात करते नजर आते हैं. 
 

राकेश बापत, शमिता शेट्टी
  • 5/10

धीरे धीरे राकेश और शमिता अपनी जिंदगी की निजी बातों को भी शेयर कर रहे हैं. बीते एपिसोड में राकेश ने शमिता से अपने तलाक का जिक्र किया था. वहीं शमिता ने भी अपनी एंग्जाइटी के बारे में बताया.

शमिता शेट्टी
  • 6/10


राकेश और शमिता के बीच शुरुआत में अच्छा बॉन्ड नहीं था. राकेश और शमिता पहले हफ्ते में एक दूसरे से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से उनके बीच इश्यूज भी हुए थे. लेकिन दूसरे हफ्ते से उनका कनेक्शन बेहतर दिखा है.

शमिता शेट्टी
  • 7/10

पहले वीक में राकेश का शमिता से कम और दिव्या अग्रवाल से अच्छा कनेक्शन बना था. राकेश शमिता से ज्यादा बातचीत दिव्या से करते थे. वे दिव्या संग ज्यादा सहज थे. ऐसा भी मौका आया था जब राकेश शमिता से कनेक्शन तोड़कर दिव्या संग कनेक्शन जोड़ना चाहते थे.

राकेश बापत
  • 8/10


लेकिन अब बाजी पूरी तरह से पलट चुकी है. दूसरे हफ्ते में राकेश और शमिता ने अपने कनेक्शन पर काफी काम किया है. वे दोनों एक दूसरे का हर मौके पर साथ देते हैं. उनके बीच कभी कभी तीखी नोंकझोंक भी देखी जाती है लेकिन फिर उनकी सुलह हो जाती है.
 

राकेश बापत, शमिता शेट्टी
  • 9/10


बिग बॉस ओटीटी की थीम है कनेक्टेड रहना है. इस बार हर कंटेस्टेंट को गेम में आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे के कनेक्शन बनाकर चलना होगा. जो कनेक्शन सबसे स्ट्रॉन्ग होगा वो गेम में आसानी से आगे बढ़ पाएगा.
 

Advertisement
राकेश बापत, शमिता शेट्टी
  • 10/10

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement