रश्मि देसाई अपनी लुक्स के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मिनी ड्रेस में अपनी बेहद गॉर्जियस फोटोज शेयर की हैं. ब्लू एंड व्हाइट फ्लावर प्रिंटेड इस शॉर्ट ड्रेस में रश्मि का कातिलाना अंदाजा फैंस के होश उड़ा रहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फोटो में जिस कॉन्फिडेंस के साथ रश्मि नजर आ रही हैं, वही उनके कैप्शन में भी झलक रहा है. उन्होंने खुद को क्लासी और बोल्ड बताया है. सेलेब्स और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
रश्मि देसाई की इस तस्वीर में नीति टेलर, मोनालिसा, युविका चौधरी, करणवीर बोहरा, देवोलीना, सृष्टि रोडे, आरती सिंह समेत कई लोगों ने फायर इमोजी के साथ उनकी तारीफ की है. फैंस ने भी रश्मि को स्टनिंग बताया है.
रश्मि देसाई के इस प्रोफेशनल फोटोशूट में उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को ब्रोन्ज्ड, स्मोकी मेकअप, हूप्स, ग्लॉसी लिप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है.
रश्मि देसाई जल्द ही वेब सीरीज तंदूर में नजर आने वाली हैं. ये उनका डेब्यू वेब सीरीज है. इसे 23 जुलाई को उल्लू ऐप पर रिलीज किया जाएगा. तंदूर को निवेदिता बसु ने डायरेक्ट किया है जिसमें रश्मि के अपोजिट तनुज वीरवानी और अमित्रियान नजर आएंगे.
रश्मि ने इंस्टाग्राम पर तंदूर के कुछ बैकस्टेज फोटोज भी साझा की थी. तस्वीर में लाल जोड़े में रश्मि का देसी ब्राइडल लुक उनके नये अवतार को दिखाता है.
एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे से फिलहाल दूरी बनाए रखी है पर लॉकडाउन के दौरान वे म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट फिल्म्स में नजर आईं. उन्होंने यूट्यूब पर रिलीज तमस नाम के एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
इसके अलावा रश्मि पिछले दिनों राहुल वैद्य के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं. इसमें राहुल और रश्मि की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. ब्लैक आउटफिट में रश्मि का लुक छा गया था.