बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई अपनी ग्लैमरस तस्वीरों कि वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनकी तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार बरसाते हैं. हाल ही में रश्मि ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कि हैं, जिनमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपना हर पल फैंस के लिए साझा करती नजर आती हैं. उनकी ये तस्वीरें फोटोशूट में से एक हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं उनपर ये आउटफिट काफी जच रहा है. वे अपनी तस्वीरों पर काफी प्यार बटोर रही हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं रश्मि पर येलो कलर काफी जच रहा हैं. उनकी तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
रश्मि देसाई ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,' प्रकाश की एक लकीर की तरह उज्ज्वल महसूस करना. अपनी खुद की चमक बनाएं.' अपने आउटफिट को मैच करते हुए उन्होंने हाई हिल्स पहने हैं और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ये लम्हें जुदाई के' (2004) से की थी. इस फिल्म से उनको ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हुई थी.
अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'उतरन' से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह 'दिल से दिल तक' सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.