scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी की बहू का ग्लैमरस अंदाज, रश्मि देसाई का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान

रश्म‍ि देसाई
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई इन दिनों बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका ग्लैमरस लुक सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. बीते दिनों पिंक बिकिनी में रश्म‍ि की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अब उनके नए प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें रश्म‍ि बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. 
 

रश्म‍ि देसाई
  • 2/10

टीवी की बहू का यह ग्लैमरस अंदाज लोगों को सरप्राइज‍िंग लग रहा है. फैंस उनके इस नए लुक से खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. 
 

रश्म‍ि देसाई
  • 3/10

उतरन सीरियल से पॉपुलैरिटी हास‍िल करने वाली रश्म‍ि देसाई के पुरानी तस्वीरों को देखें तो इनमें रश्म‍ि इंड‍ियन अटायर में नजर आती हैं. धीरे-धीरे उनमें आए बदलाव को देखें तो उनका एक बोल्ड अवतार दिखाई पड़ता है. 
 

Advertisement
रश्म‍ि देसाई
  • 4/10

रश्म‍ि ने 2017 से 2018 तक दिल से दिल तक शो में काम किया जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई. इसमें भी रश्म‍ि का इंड‍ियन लुक लोगों को खूब भाया. 
 

रश्म‍ि देसाई
  • 5/10

इसके बाद एकता कपूर के शो नागिन में भी रश्म‍ि देसाई नजर आईं. इसमें भी रश्म‍ि का खास अंदाज दिखा. रश्म‍ि अक्सर सोशल मीड‍िया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उनके इन्हीं सोशल मीड‍िया अकाउंट के जर‍िए उनके ट्रांसफोर्मेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 
 

रश्म‍ि देसाई
  • 6/10

कुछ दिनों पहले उन्होंने पिंक बिकिनी में अपनी बेहद ग्लैमरस फोटोज साझा की थी. इनमें रश्म‍ि का लुक शानदार था. बोल्ड लुक में उन्हें फैंस के कॉम्प्लीमेंट्स मिले. 
 

रश्म‍ि देसाई
  • 7/10

रश्म‍ि देसाई अब तक कई शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2006 में रावण शो से टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद वे परी हूं मैं, श्श्श्श फ‍िर कोई है, मीत मिला दे रब्बा, उतरन, मीठी छुरी नंबर 1, इश्क का रंग सफेद, एक था राजा एक थी रानी, अधूरी कहानी हमारी, चलो साफ करें समेत कई शोज में दिखीं. 

रश्म‍ि देसाई
  • 8/10

उन्होंने रियलिटी शोज डांस इंड‍िया डांस 3, कॉमेडी का महा मुकाबला, झलक दिखला जा 5, नच बल‍िए 7, फ‍ियर फैक्टर खतरों के ख‍िलाड़ी 6, बॉक्स क्रिकेट लीग 2 और बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 
 

रश्म‍ि देसाई
  • 9/10

बिग बॉस 13 में रश्म‍ि ने सभी को कड़ी टक्कर दी थी. शो में उनके को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला संग रश्म‍ि की काफी बहसबाजी देखने को मिली. इसके अलावा रश्म‍ि अरहान खान संग रिलेशन को भी सुर्ख‍ियों में रहीं. 
 

Advertisement
रश्म‍ि देसाई
  • 10/10

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद रश्म‍ि में काफी ज्यादा बदलाव देखा गया. उनकी फोटोज हर बार फैंस को हैरान करती है.

Photos: Rashami Desai Official Instagram 
 

Advertisement
Advertisement