scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रश्मि देसाई का सिजलिंग फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट्स गाउन में दिखीं ग्लैमरस

रश्मि देसाई
  • 1/8


एक्ट्रेस रश्मि देसाई के फोटोशूट और ग्लैमरस अवतार अक्सर चर्चा में रहता है. हाल ही में रश्मि देसाई ने एक नया फोटोशूट शेयर किया है. इस फोटोशूट में रश्मि का लुक देखते ही बनता है. 
 

रश्मि देसाई
  • 2/8


उन्होंने एम्ब्रॉइडरेड ट्रांसपेरेंट गाउन कैरी किया है. इसके साथ ओपन हेयर और न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है. इस फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है. 
 

रश्मि देसाई
  • 3/8

बता दें कि रश्मि ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है. वो उल्लू के शो तंदूर में नजर आईं. इस शो को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हमेशा की तरह रश्मि की एक्टिंग को भी सराहा गया.

Advertisement
रश्मि देसाई
  • 4/8

अब रश्मि देसाई का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. इस वीडियो का नाम है शुभान अल्लाह इसमें  Monis Khan उनके अपोजिट रोल में हैं.

रश्मि देसाई
  • 5/8


रश्मि की बात करें तो उन्हें बिग बॉस 13 में देखा गया था. इस शो में वो थर्ड रनरअप थीं. शो को रश्मि ने फुलऑन मसाला दिया. रश्मि को काफी पसंद किया गया.

रश्मि देसाई
  • 6/8

रश्मि, कॉमेडी सर्कस, Shhshsh...Phir Koi Hai, क्राइम पेट्रोल, खतरों के खिलाड़ी, अधूरी कहानी हमारी, इश्क का रंग सफेद, नच बलिए, झलक दिखलाजा जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. 

रश्मि देसाई
  • 7/8


रश्मि को पहचान शो उतरन से मिली थी. इस शो से उन्हें घर-घर में नेम फेम मिला. आज रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. रश्मि को एकता कपूर के सो नागिन 4 में देखा गया.

रश्मि देसाई
  • 8/8


फोटोज- @RashamiDesai/@amitkhannaphotography 

Advertisement
Advertisement