scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राजस्थानी ब्राइडल लुक में छाया रश्मि देसाई का अंदाज, सेलेब्स बोले- दुल्हनिया

रश्मि देसाई
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. चाहें वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडेशनल रश्मि देसाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में ब्राइडल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. 

रश्मि देसाई
  • 2/8

रश्मि देसाई ने हाल ही में अपना ब्राइडल फोटोशूट कराया. एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. वे राजस्थानी ब्राइडल अटायर में नजर आईं. 

 रश्मि देसाई
  • 3/8

एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के लहंगा चोली में नजर आईं. जिसे उन्होंने नेकलेस, झुमका, मांग टीका और नोज रिंग से मैच किया. एक्ट्रेस ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिंचाईं. 

Advertisement
रश्मि देसाई
  • 4/8

तस्वीर पर उनकी क्लोज फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट भी किया. उन्होंने रश्मि को दुल्हनिया कह कर संबोधित किया. फैन्स भी रश्मि की खूबसूरती का गुणगान करते नजर आ रहे हैं. 

रश्मि देसाई
  • 5/8

देवोलीना के अलावा करणवीर बोहरा, मोहिना सिंह कुमारी और शीवा राणा समेत कई सारे सेलेब्स फ्रेंड्स ने रश्मि के ब्राइडल लुक की तारीफ की. 

रश्मि देसाई
  • 6/8

इसके अलावा रश्मि ने कुछ और फोटोज भी शेयर की हैं. व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में भी एक्ट्रेस का लुक शानदार लग रहा है. 

रश्मि देसाई
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई बिग बॉस 13 का पार्ट थीं और उन्होंने सलमान खान के इस गेम शो में अच्छा सफर तय किया था. 

रश्मि देसाई
  • 8/8

फोटो क्रेडिट - 

@imrashamidesai
@bbhupi25

Advertisement
Advertisement