scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'एक्टिंग के साथ खेती भी..', मॉडर्न एक्ट्रेस बनीं रतन राजपूत की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी है स्पेशल

रतन राजपूत
  • 1/9

एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई स्टार्स ऐसे हैं, जो शोबिज की चकाचौंध में खो जाते हैं. लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो बड़ा नाम कमाने के बाद भी अपनी जड़ों को खुद से जुदा नहीं होने देते. 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' फेम एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भी उन्हीं स्टार्स में शुमार हैं. मुंबई आकर एक बड़ी एक्ट्रेस बनने के बावजूद भी रतन को आज भी सुकून अपने गांव में ही मिलता है. 

रतन राजपूत
  • 2/9

रतन राजपूत बिहार के पटना की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस बनने के जुनून और जज्बे के चलते रतन ने बिहार की गलियों से निकलकर सपनों की नगरी मुंबई तक का सफर तय किया. रतन ने अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' से मिली. इस शो ने रतन को घर-घर में पहचान दिलाई और देखते ही देखते पटना की एक आम लड़की एक बड़ी स्टार बन गई. 

रतन राजपूत
  • 3/9

रतन राजपूत ने अपने शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में गांव की लड़की का किरदार निभाया था. रतन की सच्चाई और मासूमियत ने लोगों के दिलों को जीत लिया था. रतन के शोज के बाद से ही फैंस उन्हें गांव की एक एक सीधी-सादी लड़की के तौर पर ही जानते थे. लेकिन स्वयंवर में रतन का ग्लैमरस अवतार देखकर हर कोई दंग रह गया था. 

Advertisement
रतन राजपूत
  • 4/9

रतन के पहले शो से लेकर अब तक उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. स्वयंवर में जब रतन राजपूत के एक से बढ़कर स्टनिंग लुक देखने को मिले तो फैंस उनपर और भी ज्यादा फिदा हो गए. स्वयंवर के बाद से रतन राजपूत की पॉपुलैरिटी में बड़ी उछाल देखने को मिली है. रतन टीवी की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे सिंपल होने के साथ स्टाइलिश भी हैं. 

रतन राजपूत
  • 5/9

रतन राजपूत की सबसे अच्छी बात ये है कि ग्लैमर वर्ल्ड में छाने के बाद भी उन्हें आज भी अपने असली घर, गांव और वहां के लोगों संग खास लगाव है. रतन अक्सर ही अपने काम से ब्रेक लेकर गांव की सैर पर निकल जाती हैं. इतना ही नहीं, रतन खुद खेती करती हुई भी नजर आ चुकी हैं. 
 

रतन राजपूत
  • 6/9

रतन का मानना है कि अगर आप लोगों को किसी बात के लिए अवेयर करना चाहते हैं तो सिर्फ बोल देने से काम नहीं चलता, बल्कि आपको वो काम लोगों को खुद करके दिखाना चाहिए. 
 

रतन राजपूत
  • 7/9

रतन के गांव से वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों को लगा कि शायद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने नए व्लॉग में सबको बता दिया है कि वो गांव में इसलिए रहने जाती हैं, क्योंकि उन्हें वहां सुकून मिलता है. रतन ने बताया कि अभी भी वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं और वो एक्टिंग के साथ खेती भी कर सकती हैं. 

रतन राजपूत
  • 8/9

रतन की एक और अच्छी बात ये है कि वो बहुत सिंपल हैं. वे जब भी गांव जाती हैं तो वहां के रंग में पूरी तरह रंग जाती हैं और मुंबई लौटने पर वे शहर की पटाखा गर्ल बन जाती हैं. रतन भले ही टीवी स्क्रीन्स से दूर हैं, लेकिन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए वो फैंस को अपने हर पल की अपडेट देती हैं. रतन राजपूत आपको कितनी पसंद हैं, बताइएगा जरूर. 

रतन राजपूत
  • 9/9

(Photos: Ratan Raajputh Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement