scorecardresearch
 
Advertisement
Bigg Boss 16

इंडस्ट्री छोड़कर खेती में बिजी Ratan Rajput, क्यों नहीं करना चाहती शादी?

रतन राजपूत
  • 1/8

'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' फेम रतन राजपूत काफी वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. एक्टिंग से दूर रतन इन दिनों देसी लाइफ जी रही हैं. वह खेती बाड़ी संभाल रही हैं. 

रतन राजपूत
  • 2/8

रतन राजपूत ने टीवी पर कई बड़े सीरियल्स में काम किया है, लेकिन रियल फेम उन्हें स्वंयवर की वजह से मिला है. टीवी पर स्वंयवर करके अपने लिये हमसफर ढूंढने निकलीं रतन आज अकेली हैं. सवाल है क्यों?

रतन राजपूत
  • 3/8

रतन राजपूत का जिक्र होते ही सबके मन में यही सवाल आता है कि आखिर अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की. लोगों के मन में उठ रहे इन्हीं सवालों का जवाब रतन ने अपने यूट्यूब व्लॉग में दिया है. 
 

Advertisement
रतन राजपूत
  • 4/8

रतन बताती हैं कि ऐसा नहीं है कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं. अगर शादी का प्लान ना होता, तो वो स्वंयवर ना करतीं. रतन ने स्वंयवर इसलिये रचाया था, क्योंकि उन्हें अच्छे जीवनसाथी की तलाश थी. पर उन्हें शो में उनके मन का पार्टनर नहीं मिला. 

रतन राजपूत
  • 5/8

रतन राजपूत का कहना है कि वो अपनी लाइफ को खुल कर जीना चाहती हैं. दुनिया देखना चाहती हैं. लाइफ को एक्सपोलर करना चाहती हैं. शादी के बाद वो सिर्फ कुछ लोगों में बंध कर नहीं रहना चाहती हैं. 
 

रतन राजपूत
  • 6/8

एक्ट्रेस बताती हैं कि वो जिस तरह से अभी अपनी लाइफ जी रही हैं. शादी के बाद उन्हें इस तरह से जिंदगी जीने की फ्रीडम नहीं मिलेगी. क्योंकि शादी के बाद हमेशा लड़कियों से कुछ ना कुछ त्यागने की उम्मीद की जाती है. रतन राजपूत समाज की दकियानूसी सोच पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि क्यों शादी के बाद लड़की को वैसे नहीं रहने दिया जाता है. जैसे वो शादी से पहले रह रही होती है. क्यों उस पर नौकरी छोड़कर घर संभालने और बच्चे करने का प्रेशर बनाया जाता है?

रतन राजपूत
  • 7/8

एक्ट्रेस का कहना है कि वो सिर्फ एक बच्चे की मां नहीं बनना चाहती हैं, बल्कि तमाम बेसहारा बच्चों की मां बनकर रहना चाहती हैं. रतन राजपूत कहती हैं कि मेरी इसी सोच की वजह से शायद कोई फैमिली मुझे ना अपनाये. पर मैं अपनी लाइफ से खुश हूं. जब शादी होनी होगी. तब हो जायेगी. फिलहाल इस बारे में कोई प्लान नहीं है. 

रतन राजपूत
  • 8/8

रतन कहती हैं कि ये उनकी सोच है, लेकिन वो शादी और बच्चे करने वालों के खिलाफ नहीं हैं. रतन अगले साल टीवी पर कमबैक कर सकती हैं. क्या आपको भी लगता है कि रतन शादी ना करके ठीक कर रही हैं?

PHOTOS- Ratan Rajput Instagram 

Advertisement
Advertisement