scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन हैं अर्शी, कभी खुद को बताया था पाक क्र‍िकेटर अफरीदी की गर्लफ्रेंड

अर्शी खान
  • 1/8

बिग बॉस के फैन अर्शी खान से तो बिल्कुल वाकिफ होंगे. अर्शी खान बिग बॉस के 11वें सीजन में तहलका मचाने के बाद अब सीजन 14 में आ गई हैं. यहां वे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.  जिस दिन से वो घर में आई हैं, उस दिन से ही विकास गुप्ता संग उनके विवाद ने सुर्खियां बटोरीं. अर्शी खान के साथ कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज जुड़ी हुई हैं. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है.   

अर्शी खान
  • 2/8

अर्शी लाइमलाइट में तब आई थीं जब उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ अफेयर होने का दावा किया था. साल 2015 में अर्शी ने शाहिद अफरीदी संग रिलेशन की बात कबूली थी, हालांकि, बाद में मामला सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट निकला. उन्होंने खुद इससे इंकार कर दिया था.

अर्शी खान
  • 3/8

साल 2016 में अर्शी एक बार फिर खबरों में आई थी. उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम और शाहिद अफरीदी के लिए कपड़े उतारे थे. इसके अलावा अर्शी न्यूड फोटोज को लेकर भी खबरों में रही हैं.
 

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/8

अर्शी खान ने राधे मां पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. उनका ये बयान काफी सुर्खियों में रहा था.
 

अर्शी खान
  • 5/8

अर्शी का राखी सावंत संग भी विवाद जुड़ा है. दरअसल, अर्शी से एक अवॉर्ड फंक्शन में पूछा गया कि क्या राखी उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं. इस पर अर्शी ने इंकार कर दिया था. जिसके बाद राखी काफी खफा हो गई थी. बिग बॉस 14 के प्रीमियर पर भी राखी ने इस बात को निकाला था.

अर्शी खान
  • 6/8

राखी ने कहा था कि हम साथ पार्टी करते थे, सारे काम साथ करते थे. इसकी लिप सर्जरी कराने में ले गई थी. और इसने बोला कि मैं इसकी दोस्त नहीं हूं. इस पर अर्शी ने कहा कि मैं आपको दोस्त नहीं मानती आपको सीनियर मानती हूं.

अर्शी खान
  • 7/8

अर्शी खान को लेकर साउथ की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे. गहना ने कहा था अर्शी की उम्र 32 साल से ज्यादा है, लेकिन शो में अर्शी ने अपनी उम्र 27 साल बताई है. और वे एक 50 साल के शख्स से शादी भी कर चुकी हैं. गहना का अर्शी की पढ़ाई भी जाली है. गहना ने अर्शी पर सबसे बड़ा आरोप ये लगाया कि उनपर 10 आपराधिक मामलों के केस दर्ज हैं. इसके बाद अर्शी खान की पीआर टीम ने गहना वशिष्ठ के खिलाफ एक करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज कराया था. टीम का कहना था कि गहना ने अर्शी के ख‍िलाफ झूठे आरोप लगाए थे.

अर्शी खान
  • 8/8

विकास गुप्ता संग भी घर में अर्शी की लड़ाई देखने को मिली. अर्शी ने विकास पर काम छीनने तक का आरोप लगाया. सोमवार के एपिसोड में अर्शी विकास की फैमिली तक पहुंच गईं. जिसके बाद विकास ने आपा खोते हुए अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया. नतीजतन विकास घर से बाहर हो गए.

बता दें, अर्शी का जन्म‍ अफगानिस्तान में हुआ है. जब वह महज चार साल की थीं तो उनका परिवार भारत के भोपाल शहर में आकर बस गया.  

Advertisement
Advertisement