ड्रामा, तीखी नोकझोंक और तमाम कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है बिग बॉस ओटीटी का घर, लेकिन इस घर का ड्रामा जितना हाई वोलटेज है, उतनी ही हाई है कंटेस्टेंट की फीस. बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट घर में जिस तरह से पेश आ रहे हैं या जिस तरह वे अपने को-कंटस्टेंट के रैवये के साथ एडजस्ट कर रहें या नहीं कर रहे हैं, इन तमाम चीजों के चलते उन्हें घर में रहने के लिए बिग बॉस के मेकर्स अच्छी खासी रकम दे रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी हर हफ्ते कंटेस्टेंट को लाखों की फीस अदा कर रहा है. कंटेस्टेंट की इस फीस की रकम को जानकर शायद आप भी चौंक जाएं.
कई सारे रियलिटी शोज कर चुकीं दिव्या अग्रवाल इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनी हैं. सुर्खियों में रहने वाली दिव्या को बिग बॉस के मेकर्स हर हफ्ते के दो लाख रुपये देने वाले हैं, लेकिन अगर यह और अच्छा परफॉर्म करती हैं तो यह फीस बढ़ती जाएगी.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यह भोजपुरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने आई हैं. एक हफ्ते के अक्षरा सिंह 1.7 लाख रुपये वसूल रही हैं.
एक्टर करण नाथ की परफॉर्मेंस वैसे तो दर्शकों को इतनी कुछ खास नहीं लग रही हैं, क्योंकि वह ज्यादातर टाइम चुप बैठे ही नजर आ रहे हैं, लेकिन यह फीस काफी मोटी वसूल कर रहे हैं. करण 1.75 लाख रुपये कमा रहे हैं, वह भी एक हफ्ते में.
पंजाबी इंडस्ट्री के एक और जाने-माने सिंगर मिलिंद गाबा भी इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बने हैं. इनके सोशल मीडिया पर चार मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और एक हफ्ते के 1.75 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
मुस्कान जट्टाना एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. छोटी उम्र से कॉन्ट्रोवर्सी से उनका रिश्ता रहा है. उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' में एक हफ्ते के 1.75 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, जो कि मिलिंद गाबा के बराबर हैं.
पंजाबी सिंगर नेहा भसीन भी 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनी हैं. वह रियलिटी शो वाले माहौल में ढलने की पूरी कोशिश कर रही हैं. नेहा के सोशल मीडिया पर तो ज्यादा फॉलोअर्स नहीं, लेकिन यह एक हफ्ते के दो लाख रुपये वसूल रही हैं.
जाने-माने कोरियोग्राफर निशांत भट्ट को 'बिग बॉस ओटीटी' से एक हफ्ते के 1.2 लाख रुपये मिलते हैं. हाल ही में उनके ऊपर शमिता शेट्टी ने इल्जाम लगाया था कि एक शूटिंग के दौरान निशांत ने उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाया था.
रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' से प्रतीक काफी मशहूर हुए थे. दिव्या संग इनका कनेक्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन बाद में दोनों भाई-बहन के रिश्ते में नजर आने लगे थे. प्रतीक एक हफ्ते के एक लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
इसी तरह राकेश बापट भी एक हफ्ते की फीस 1.2 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. हालांकि, राकेश टास्क में काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं.
टीवी के पॉपुलर शो 'बहू हमारी रजनी कांत' फेम रिद्धिमा पंडित 'बिग बॉस ओटीटी' में बेहतरीन खेल रही हैं. प्रतीक सहजपाल संग इनकी तू-तू-मैं-मैं दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रही है. रिद्धिमा अपनी आवाज उठाना बखूबी जानती हैं. इस शो से एक हफ्ते में रिद्धिमा पंडित पांच लाख रुपये कमा रही हैं जो आगे बढ़नी तय है.
उर्फी जावेद वैसे तो पहले ही वीकेंड का वार एपिसोड में नॉमिनेट होने के साथ एलिमिनेट भी हो गईं, लेकिन अगर इनकी फीस की बात करें तो वह काफी हाई चार्ज कर रही थीं. यह एक हफ्ते के 2.75 लाख रुपये ले रही थीं.
टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान भी इस शो का हिस्सा बने हुए हैं. जीशान खान जब से बिग बॉस ओटीटी में आए हैं तब से उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. उन्हें एक हफ्ते की 2.5 लाख रुपये फीस मिलती है.