scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: कई रियलिटी शोज में हंगामा मचा चुकीं आरुषि दत्ता की होगी बिग बॉस में एंट्री, शो होगा रोमांचक

आरुषि दत्ता
  • 1/9

बिग बॉस 15 में सभी कंटेस्टेंट्स ने हंगामा मचा रखा है. अब जल्द ही इस हंगामे को और मजेदार बनाने के लिए शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. खबरें हैं कि अनुषा दांडेकर और राकेश बापत वाइल्ड कार्ड बनकर आ सकते हैं. अब एक और नाम सामने आया है. रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम आरुषि दत्ता के बिग बॉस 15 में आने की चर्चा है.

आरुषि दत्ता
  • 2/9


देसी शेरनी के नाम से फेमस आरुषि दत्ता बीबी हाउस में एंट्री ले सकती हैं. ऐसे में जानते हैं कौन हैं आरुषि दत्ता. आरुषि दत्ता ने स्प्लिट्सविला 11 और एमटीवी रोडीज रियल हीरो जैसे पॉपुलर शो में पार्टसिपेट किया है. 

आरुषि दत्ता
  • 3/9

इन दोनों शोज की बदौलत आरुषि दत्ता यूथ के बीच काफी फेमस हैं. आरुषि दत्ता की बोल्ड और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी दर्शकों को पसंद आती है. उनका स्वैग और एटिट्यूड कुछ ऐसा है कि रोडीज के जजेज ऑडिशन राउंड में ही उनसे इंप्रेस हो गए थे. 

Advertisement
आरुषि दत्ता
  • 4/9


आरुषि दत्ता एक फिटनेस फ्रीक हैं. वे अपने वर्कआउट वीडियोज इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. वे एक कंसल्टिंग टैटू आर्टिस्ट भी हैं. आरुषि की तस्वीरों में उनकी बॉडी पर कई टैटू साफ देखे जा सकते हैं. वे फोटोज में अपने टैटू फ्लॉन्ट करने से नहीं चूंकतीं.

आरुषि दत्ता
  • 5/9


पेशे से मॉडल आरुषि दत्ता अपने इंप्रेसिव लुक्स और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं. दिल्ली में उनकी स्कूलिंग हुई. मैत्री कॉलेज से आरुषि ने बीए किया. बचपन से आरुषि को एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था. 
 

आरुषि दत्ता
  • 6/9

आरुषि ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत की थी. टीवी डेब्यू आरुषि ने एमटीवी स्प्लिट्सविला से किया. सीजन 11 की वो पार्टिसिपेंट थीं. इस शो ने आरुषि को नेम और फेम दिया. आरुषि शो की कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट रही थीं उन्हें कई बार जजेज से वॉर्निंग भी मिली थी.

आरुषि दत्ता
  • 7/9

इसके बाद वे एमटीवी रोडीज रियल हीरो में नजर आईं. इस शो ने आरुषि की पॉपुलैरिटी में और इजाफा किया. आरुषि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, उनकी ग्लैमरस तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं. आरुष के इंस्टा पर 942k फॉलोअर्स हैं.

आरुषि दत्ता
  • 8/9

अब आरुषि के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. आरुषि के फैंस ये बात जानकर काफी खुश हैं. आरुषि बिग बॉस 15 में एंटरटेनमेंट के ग्राफ को और हाई कर सकती हैं. सीजन 15 अच्छा जा रहा है. शो में आरुषि के आने से धमाल मच सकता है.
 

आरुषि दत्ता
  • 9/9

Photos: @aarushiduttaofficial

Advertisement
Advertisement
Advertisement