scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

KKK: 1 एपिसोड के 49 लाख चार्ज करते हैं रोहित शेट्टी, जानें कौन है सबसे महंगा कंटेस्टेंट

Rohit Shetty
  • 1/14

खतरों के खिलाड़ी शो की होस्टिंग बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने की है. इस शो में टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, वरूण सूद, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, आस्था गिल, मेहक चहल और सना मकबूल जैसे नाम शुमार हैं. रिपोर्ट की मानें, तो रोहित इस शो के लिए रोहित पर एपिसोड 49 लाख रुपये की राशि चार्ज कर रहे हैं. रोहित के अलावा इस सीजन से जुड़े सभी कंटेस्टेंट की फीस को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. रोहित के बाद राहुल वैद्य और दिव्यांका त्रिपाठी दूसरे और तीसरे हाइयेस्ट पेड कंटेस्टेंट बन चुके हैं. आगे जानिए किसे कितनी राशि की गई है ऑफर..

Rahul Vaidya
  • 2/14

बिग बॉस शो से जुड़ने का सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी सेलेब्रिटी को हुआ है, तो वो हैं राहुल वैद्य. राहुल ने भले ही शो का खिताब न जीता हो लेकिन उनकी मार्केट वैल्यू रातोरात बढ़ गई थी. खतरों के खिलाड़ी के लिए राहुल को सबसे ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं. सूत्र की मानें, तो राहुल इसमें प्रति एपिसोड 15 लाख कमा रहे हैं. 

Divyanaka Tripathi
  • 3/14

दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. खबरों की मानें, तो दिव्यांका ने इस शो के लिए 10 लाख प्रति एपिसोड का करार किया है. इस राशि के साथ दिव्यांका इस शो की सेकेंड हाइयेस्ट पेड कंटेस्टेंट बन जाती हैं. 

Advertisement
Arjun Bijlani
  • 4/14

न्यूजबाइट रिपोर्ट की मानें, तो टेलीविजन के टॉप स्टार अर्जुन बिजलानी संग 7 लाख प्रति एपिसोड का करार साइन किया गया है. 

Nikki Tamboli
  • 5/14

निक्की तंबोली की बिग बॉस में पॉपुलैरिटी काम आई. कोविड के दौरान निक्की अपने भाई के मौत के गम से निकलकर इस शो में हिस्सा लेने पहुंची थी. सोर्स की मानें, तो निक्की को पर एपिसोड 4.43 लाख दिया जा रहा है. 

Shweta Tiwari
  • 6/14

अपनी निजी जिंदगी में तमाम तरह के परेशानियों के बीच श्वेता तिवारी ने इस रियेलिटी शो का हिस्सा लेने की ठानी थी. अपने  बच्चों से दूर श्वेता के लिए यह डिसीजन बहुत आसान नहीं था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के लिए श्वेता को 4 लाख रुपये प्रति एपिसोड साइन किया गया है. 

Abinav Shukla
  • 7/14

पिछले सीजन के बिग बॉस शो में एक्टर अभिनव शुक्ला ने अपना लॉयल फैन बेस बना लिया था. फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें 4.25 लाख रुपये प्रति एपिसोड ऑफर किए गए थे. 

 

 

Anushka Sen
  • 8/14

बालवीर और झांसी की रानी जैसे प्रोजेक्ट में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकीं अनुष्का सेन ने इस शो से जुड़ने के लिए पांच लाख प्रति एपिसोड दिए जा रहे हैं.

 

Vishal
  • 9/14

 बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विशाल आदित्य सिंह को 3.34 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिए जाने की खबर है. 

Advertisement
Varoon Sood
  • 10/14

तमाम रियेलिटी शोज में हिस्सा ले चुके वरुण सूद को इस शो के लिए 3.83 लाख प्रति एपिसोड दिया जा रहा है. 

Sana Maqbool
  • 11/14

सना मकबूल खान टीवी इंडस्ट्री का उभरता नाम थीं. अचानक उनके साथ हुए हादसे ने जिंदगी बदल दी थी. जिस वजह से सना ने कुछ वक्त के लिए इस इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. सना अब खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही है. सूत्र की मानें तो सना को प्रति एपिसोड 2.45 लाख दिए जा रहे हैं. 

Saurabh Raj Jain
  • 12/14

 माइथोलॉजी किरदारों के लिए फेमस सौरभ राज जैन 2 लाख प्रति एपिसोड की डील में इस शो से जुड़े हैं. 

 

Astha Gill
  • 13/14

सिंगर और एक्टर आस्था गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कबूली है कि खतरों के खिलाड़ी से जुड़ने का एक मकसद यह भी है कि उनकी पॉपुलैरिटी टीवी के दर्शकों के बीच बढ़े. सोर्स के अनुसार इस शो के लिए आस्था को 1.85 लाख प्रति एपिसोड साइन किया गया है.

 

Mehak Chahal
  • 14/14

बिग बॉस के पांचवे सीजन के बाद महक चाहल ने दोबारा रियेलिटी शो में अपनी एंट्री मारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार,इस शो से जुड़ने के लिए महक को 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement