scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नहीं टूटेगा रुबीना का रिश्ता, अभिनव बोले- बिग बॉस में रहकर मुझे दोबारा प्यार हो गया

अभ‍िनव-रुबीना
  • 1/10

बीते दिनों बिग बॉस 14 में अभ‍िनव शुक्ला संग तलाक को लेकर रुबीना दिलैक के खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था. शो के कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्क‍ि बाहर फैंस के लिए भी यह बहुत बड़ा झटका था. हर कोई उनके रिलेशन का सच जानने के लिए बहुत उत्सुक है. इसी मामले पर शन‍िवार को शो में एक कॉलर ने अभ‍िनव से इसपर सवाल किया.

अभ‍िनव-रुबीना
  • 2/10

कॉलर ने अभ‍िनव से पूछा कि रुबीना के साथ बिग बॉस में बिताए सफर को देखते हुए क्या वे अपना फैसला बदलेंगे या अपने पुराने फैसले (तलाक लेने का फैसला) पर कायम रहेंगे. इसपर अभ‍िनव ने कहा कि हम यहां इकट्ठे आए थे और हम यहां सोचकर ही आए थे. यहां पे आकर हम एक यून‍िट बन गए. और मैंने पहले भी कहा है कि मुझे रुबीना से फिर से प्यार हो गया इस शो में आने के बाद'. 

अभ‍िनव-रुबीना
  • 3/10

इसी के साथ अभ‍िनव ने रुबीना संग अपने रिलेशन की बात साफ कर दी. उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. रुबीना-अभ‍िनव के फैंस को यह जानकर वाकई बेहद खुशी होगी. 
 

Advertisement
अभ‍िनव-रुबीना
  • 4/10

बता दें पिछले हफ्ते बिग बॉस ने रुबीना से इम्यूनिटी स्टोन पाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को अपना डार्क सीक्रेट बताने को कहा था. रुबीना ने भी अपना सीक्रेट खोला था और अभ‍िनव संग तलाक को लेकर सच का खुलासा किया था. 
 

अभ‍िनव-रुबीना
  • 5/10

रुबीना ने बताया था कि उनका और अभ‍िनव का बिग बॉस में आने का सबसे बड़ा कारण एक साथ समय बिताना था. दोनों ने नवंबर तक एक-दूसरे को समय दिया था. इसके बाद उनका तलाक होता. लेक‍िन बिग बॉस के घर में आकर लंबा समय बिताने के बाद अब उनका फैसला बदल गया है. 

अभ‍िनव-रुबीना
  • 6/10

रुबीना के इस खुलाने ने सभी को हिलाकर रख दिया था. अभ‍िनव ने उस वक्त कहा था कि पहले सिर्फ उन दोनों को पता था, अब पूरी दुनिया को यह बात पता चल गई है. उनके पापा को इसका शक था पर उन्होंने कभी भी अभ‍िनव पर प्रेशर बनाते हुए इस बारे में कुछ नहीं पूछा.  
 

अभ‍िनव-रुबीना
  • 7/10

कई लोगों ने अभ‍िनव-रुबीना के इस सीक्रेट पर सवाल भी उठाए थे. कव‍िता कौश‍िक ने कपल के रिश्ते को ही फेक कह दिया था. वहीं राहुल वैद्य ने भी यह कहा था कि इस तरह के पर्सनल सीक्रेट्स नेशनल टेलीव‍िजन पर नहीं लाने चाहिए थे. 

अभ‍िनव-रुबीना
  • 8/10

शो में रुबीना-अभिनव शुरू से ही एक साथ एक टीम की तरह रहे हैं. अभ‍िनव हर बार रुबीना का साथ देते नजर आए. रुबीना ने भी अभ‍िनव को सपोर्ट करने में जी जान लगा दिया. नॉमिनेशन के समय भी दोनों एक दूसरे को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे.

अभ‍िनव-रुबीना
  • 9/10

उनके बीच नोंक-झोंक भी दिखी. कई मौकों पर दोनों की राय एक-दूसरे से अलग रही, पर गेम खत्म होने के बाद वे एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आते थे. शो में उनका यह रिलेशन देख बाहर उनके फैंस जमकर उन्हें सपोर्ट करते आए हैं.

Advertisement
अभ‍िनव-रुबीना
  • 10/10

वहीं अब शो के फाइनल-4 में अभ‍िनव ने जगह बना ली है. वहीं रुबीना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. अगर रुबीना फाइनल-4 में पहुंच जाती हैं तो उनका अभ‍िनव के आमने-सामने खड़े होना देखना दिलचस्प होगा.  

Advertisement
Advertisement