बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क में जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंटस अपना दम लगा रहे हैं. अभी तक इस टास्क से रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, नैना सिंह आउट हो चुके हैं.
अपकमिंग एपिसोड में रेड जोन के सदस्य एजाज को कैप्टन बनाने की खातिर बाकी बचे सदस्यों से बैग छीनते नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य अभिनव शुक्ला को कैप्टेंसी रेस से बाहर करने के लिए उनका बैग छीनते हैं.
लेकिन ऐसा करते हुए राहुल और पवित्रा हिंसक हो जाते हैं. अपने बैग को बचाने के दौरान अभिनव शुक्ला को चोट लग जाती है. जिसके बाद अभिनव की पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का गुस्सा फूटता है.
वे बिग बॉस से टास्क के दौरान हिंसा होने की शिकायत करती हैं और राहुल-पवित्रा पर भड़कती हैं. टास्क के दौरान पहले राहुल अकेले अभिनव का बैग छीनने की कोशिश करते हैं. जब वे इसमें असफल होते हैं तब राहुल पवित्रा के साथ मिलकर मास्टरप्लान बनाते हैं.
पवित्रा और राहुल मिलकर अभिनव शुक्ला का बैग खींचने की कोशिश करते हैं. एक समय बाद जब पवित्रा और राहुल एग्रेसिव होते हैं तब गुस्से में अभिनव अपना बैग छोड़कर उनकी तरफ फेंक देते हैं. अभिनव को चोट लगते देख रुबीना अपना आपा खो बैठती हैं.
वे पवित्रा और राहुल पर चिल्लाती हैं. वहीं पवित्रा खुद को डिफेंड करती हैं. इसके बाद शुरू होती है पवित्रा और रुबीना के बीच जुबानी जंग. बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में ये भी मालूम पड़ जाएगा कि कौन कविता कौशिक के बाद घर का अगला कैप्टन बनता है. वैसे तो एजाज के काफी ज्यादा चांस हैं कैप्टन बनने के.
दूसरी तरफ, बुधवार के एफिसोड में रुबीना दिलैक की कैप्टन कविता कौशिक से लड़ाई देखने को मिलेगी. इस दौरान कविता ने रुबीना को क्लेश करने वाली बुलाया. दोनों के बीच फल काटने को लेकर बहसबाजी हुई.