टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की बॉन्डिंग रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में पार्टीसिपेट करने के बाद बेहतर नजर आती है. इस शो में दोनों ने तलाक तक चीजें पहुंचने की बात कबूल की थी. दोनों ने ही पुरानी बातों से आगे बढ़ने का फैसला लिया.
सोशल मीडिया इसका सबूत है. दोनों ही वेकेशन और म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए हैं. हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपनी बिकिनी पहने स्विमिंग पूल फोटोज शेयर कीं.
फोटोज शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा, "उस अदा से प्यार करती हूं, जिस तरह तुम मुझे देखते हो."
फैन्स को रुबीना दिलैक की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. एक यूजर ने कॉमेंट किया कि रुबीना आप बेहद खूबसूरत हैं.
मालूम हो कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के बाद रुबीना दिलैक अपने काम में काफी व्यस्त चल रही हैं. शो के बाद वह सारे वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने में लगी हुई हैं.
इसके अलावा हाल ही में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने 'मरजानिया' में नजर आए थे. दोनों का यह म्यूजिक वीडियो काफी वायरल हुआ था.
अब रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग म्यूजिक वीडियो 'गलत' में नजर आईं. यह गाना टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है. दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके अलावा रुबीना दिलैक टीवी के पॉप्युलर शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में नजर आ रही हैं. इन्होंने शो में पूरे दो साल बाद वापसी की है.