scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सीधी-सादी बहू से किन्नर के रोल तक, रुबीना दिलैक ने ऐसे बनाई इंडस्ट्री में पहचान

रुबीना दिलैक
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक 26 अगस्त को अपना बर्थडे मना रही हैं. रुबीना ने बहुत कम समय में अपनी अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में पैर जमा लिए. रुबीना की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके बर्थडे पर आइए उनकी करियर जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

रुबीना दिलैक
  • 2/8

रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो छोटी बहू से की थी. इस शो में वो बेहद सीधी-सादी बहू के किरदार में थीं. शो में उनकी सादगी फैंस को काफी पसंद आई. सीरियल काफी पॉपुलर हुआ. पहले ही शो से रुबीना को घर-घर में पहचान मिली. 

रुबीना दिलैक
  • 3/8

इस शो में उनका नाम राधिका था. वो शो में अविनाश सचदेव के अपोजिट रोल में थीं.  शो इतना हिट हुआ कि उसका दूसरा सीजन भी आया. दूसरे सीजन में भी रुबीना ही लीड रोल में थीं. 

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/8

2012 में वो शो सास बिना ससुराल में नजर आईं. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम स्माइली था. इसके बाद 2013 में वो पुनर्विवाह एक नई उम्मीद में नजर आई थीं. दोनों ही शोज में उन्हें पसंद किया गया.

रुबीना दिलैक
  • 5/8

इसके बाद वो माइथोलॉजी शो देवों के देव महादेव में सीता के किरदार मे दिखी थीं. इसके अलावा शो जीनी और जूजू में भी उन्होंने अपनी अदाकारी दिखाई. इन सब शोज से रुबीना को इतनी पहचान नहीं मिली जितनी की उन्हें छोटी बहू से मिली थी. 2016 में उन्हें एक ऐसा ही शो मिल जिसने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया. 

रुबीना दिलैक
  • 6/8

शो का नाम है शक्ति-अस्तित्व के एहसास की. इस शो में रुबीना ने दमदार कैरेक्टर प्ले किया. वो किन्नर बहू के रोल में थीं. इस कैरेक्टर ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया.

रुबीना दिलैक
  • 7/8

सीरियल में उनके अपोजिट विवियन डिसेना थे. विवियन संग रुबीना की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रही. अब शो की कहानी उनके बच्चों पर फोकस कर रही है. 

रुबीना दिलैक
  • 8/8

पर्सनल लाइफ में छोटी बहू को-स्टार अविनाश सचदेव संग उनके रिलेशन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद 2018 में रुबीना ने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला संग शादी रचा ली. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. उनकी शादी की तस्वीरें भी फैंस के बीच खूब वायरल हुई थी. 

Advertisement
Advertisement