टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला लाइफ को मस्त एंजॉय कर रहे हैं. उनकी लाइफस्टाइल को देख आपको जलन भी होती होगी. काम के साथ दोनों घूमने फिरने का वक्त निकाल लेते हैं. दोनों इन दिनों अबु धाबी में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
अबु धाबी में कपल MXStudio की वेब सीरीज Wanderlust की शूटिंग कर रहा है. काम से ब्रेक लेकर वे वहां के खूबसूरत नजारों को देखना मिस नहीं करते. अभिनव ने नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे बीच किनारे चिल कर रहे हैं.
रुबीना और अभिनव समंदर किनारे बीच पर धूप का मजा ले रहे हैं. रुबीना दिलैक ग्रीन मोनोकनी में नजर आ रही हैं. अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने व्हाइट स्कार्फ के साथ टीमअप किया है. वहीं अभिनव व्हाइट टी और ट्रॉपिकल प्रिंट शॉर्ट्स में दिखे.
इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए अभिनव ने लिखा- सनी डे. फैंस को कपल की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. रुबीना और अभिनव ने अपने लुक को सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया है.
दूसरी तस्वीरों में अभिनव शुक्ला पूल में एंजॉय कर रहे हैं. वहीं रुबीना दिलैक ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे जूस और दूसरी लजीज चीजों का लुत्फ उठा रही हैं. कपल की ये वेकेशन फोटोज देख आपका भी ट्रिप पर जाने का मन करेगा.
रुबीना दिलैक अपने अबु धाबी टूर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे अपनी इंस्टाग्राम फीड पर ट्रिप की लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं. रुबीना की इन वेकेशन फोटोज में उनके एग्जोटिक अटायर ने लोगों का ध्यान खींचा है. जिनकी तस्वीरें वायरल हैं.
रुबीना और अभिनव बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे थे. इस रियलिटी शो ने दोनों की जोड़ी को और मजबूत किया. रुबीना शो की विनर रहीं. शो खत्म होने के बाद दोनों एकसाथ कई म्यूजिक वीडियोज में दिखे हैं. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट है.