scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस के गेम में पति से आगे निकलीं रुबीना, कमजोर साबित हो रहे अभिनव

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में रियल लाइफ जोड़ी नजर आ रही है. टीवी के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने शो में पार्टिसिपेट किया है. सभी को इस जोड़ी से धमाल मचाने की उम्मीद थी. मगर पहले हफ्ते में दोनों ने निराश किया. सेकंड वीक में रुबीना की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी बाहर आई. लेकिन अभिनव अभी भी खुलकर गेम में सामने नहीं आए हैं.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 2/8

बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलैक अपने पति से ज्यादा निखरकर सामने आ रही हैं. उनकी पर्सनैलिटी दिनों दिन पावरफुल दिख रही है. अपनी बात सामने रखना हो, स्टैंड लेना हो या बेबाक रहना, रुबीना का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 3/8

वहीं उनके पति गेम में कमजोर दिखाई दे रहे हैं. वे ना खुलकर अपनी बात रखते हैं, ना स्टैंड लेते हैं. अभिनव शुक्ला की पर्सनैलिटी शो को खास कंटेंट नहीं दे रही है. ये भी अहम वजह है कि अभिनव बॉटम 3 में हैं. उन्हें कम वोट्स मिले हैं.
 

Advertisement
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 4/8

शो में रुबीना अभिनव का बॉन्ड शानदार दिख रहा है. लेकिन उनकी केमिस्ट्री कहीं गायब सी दिखी. दोनों एक-दूसरे का साथ देते हैं. आपस में बातें भी करते हैं. वे चाहे तो अपनी केमिस्ट्री के जरिए शो को कंटेंट, मसाला दे सकते हैं.
 

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 5/8

मगर दोनों के बीच मैच्योरिटी भरा प्यार देखने को मिलता है. इससे शो को खास फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो अभिनव का गेम में बने रहना काफी मुश्किल होगा. सोमवार के वार में कौन बेघर होगा इसका पता चलना अभी बाकी है.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 6/8

बिग बॉस गेम को खेलने के लिहाज से रुबीना के आगे अभिनव शुक्ला काफी कमजोर नजर आते हैं. रुबीना के अंदर बीते 2 हफ्तों में काफी सारा बदलाव दिखा है. पर अभिनव पहले दिन से वैसे ही बने हुए हैं.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 7/8

इसमें गलती अभिनव की भी नहीं है. उनकी लाउड पर्सनैलिटी नहीं है. वे मैच्योर और सिंपल शख्स हैं. जो बिना बात का ड्रामा या लड़ाई क्रिएट नहीं करते. लेकिन ये बिग बॉस शो में काम नहीं आता.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
  • 8/8

बिग बॉस में वहीं कंटेस्टेंट लंबा सफर तय कर सकता है जो शो को मसाला और एंटरटेनमेंट दे. लेकिन अभिनव इस कसौटी पर कहीं भी खड़े उतरते हुए नहीं दिखते. अपकमिंग एलिमिनेशन से अगर अभिनव बच भी जाएं तो, उनके लिए आगे शो में बने रहना टेढ़ी खीर होगी. 
 

Advertisement
Advertisement