टीवी की रियल लाइफ जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में पहुंच चुके हैं. रुबीना और अभिनव के आने से शो की रौनक बढ़ गई है. शो में दोनों दो अलग-अलग कंटेस्टेंट्स तो हैं ही लेकिन चूंकि दोनों पति-पत्नी हैं तो उन्हें एक दूसरे का इमोशनल सपोर्ट भी है. बिग बॉस के इस स्टार कपल ने लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया लेकिन इस दौरान उनके रिश्ते में खटास भी आ गई थी.
बिग बॉस के प्रीमियर में रुबीना ने अभिनव के साथ शादी में आई दरार की बात को माना. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय दोनों के रिलेशन कुछ ठीक नहीं थे. उनके बीच झगड़े होते थे. लेकिन फिर एक दूसरे से बात कर समझकर दोनों ने झगड़ों को सुलझाया.
इससे पहले दोनों के रिलेशन को लेकर रिपोर्ट्स भी आई थी कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि रुबीना और अभिनव लॉकडाउन के दौरान मुंबई में 3 महीने का वक्त गुजारने के बाद हिमाचल प्रदेश रवाना हो गए थे. हिमाचल रुबीना दिलैक का होमटाउन है.
कपल ने यहां परिवार के साथ तो समय बिताया ही, वहीं एक दूसरे के साथ भी कई मजेदार काम किए. पहाड़ों पर ट्रेकिंग और वहां की स्वच्छ साफ हवा का उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया. रुबीना ने सोशल मीडिया पर आउटडोर कुकिंग, गार्डनिंग और सेलिब्रेशन वीडियोज शेयर किए थे.
जहां रुबीना हिमाचल की हैं वहीं अभिनव मूल रूप से पंजाब के हैं. उन्हें एंडवेंचर और खुलकर जिंदगी जीने का शौक है. रुबीना के साथ अभिनव कई बार रोड ट्रिप्स पर जा चुके हैं. दोनों लॉकडाउन से पहले भी अपनी रोड ट्रिप स्टोरीज शेयर कर चुके हैं.
बात करें बिग बॉस में इस स्टार कपल की एंट्री की तो बिग बॉस पहले रुबीना और अभिनव ने बिग बॉस के घर में अकेले जाने के लिए तैयार नहीं थे. रुबीना ने कहा, "जब तक बिग बॉस चाहते थे कि हम अकेले आएं तब तक हम उनकी क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठ रहे थे. फिर बिग बॉस ने कहा आप दोनों साथ में आएं तब हमारा डायमेंशन चेंज हो गया और हमने सोचा की चलो साथ में जाते हैं."
अभिनव ने भी बताया कि वे चाहते थे कि शो में रुबीना अकेली आएं, ताकि वे खुद को ज्यादा एक्सप्लोर कर सकें. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में इतने सारे लोगों के बीच उन्हें अपने बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा कि स्ट्रेस में वह कितना परफॉर्म कर सकती है. पर जब रुबीना ने कहा कि हम दोनों साथ में चलते हैं और स्ट्रेस को साथ में शेयर करेंगे तो अभिनव मान गए. उनका कहना है कि यह एक तरह से देखा जाए तो शो में हम दोनों एक दूसरे के इमोशनल सपोर्ट भी होंगे.
रिपोर्ट्स हैं कि रुबीना-अभिनव को बतौर कपल 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही वे बिग बॉस 14 में कम से कम 40 दिनों तक स्टे करेंगे. रील लाइफ में दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. बिग बॉस के घर में वे कितना जम पाते हैं यह देखने वाली बात होगी.
रुबीना ने 'छोटी बहू' सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया था. यह उनका पहला शो था जिसमें उनके शानदार अभिनय ने उन्हें पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने शक्ति अस्तित्व के एहसास की, पुनर्विवाह जैसे शोज से पॉपुलैरिटी हासिल की.
रुबीना बिग बॉस में अपने आपको स्ट्रॉन्ग प्रतियोगी मानती हैं. उनका कहना है कि पहाड़ी लोग फिजिकली तो स्ट्रांग होते ही हैं, साथ ही वो मेंटली और इमोशनली भी स्ट्रॉन्ग होते हैं. उनकी बात में कितना दम है यह बिग बॉस के घर में पता चल जाएगा.