scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना दिलैक का न्यू हेयरकट, आधी रात को खुद fringes काटकर लिया फ्रेश लुक

रुबीना दिलैक
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के फैंस दीवाने हैं. वे एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक हर आउटफिट में जंचती हैं. रुबीना अपने लुक्स और हेयर स्टाइल संग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. 

रुबीना दिलैक
  • 2/9

रुबीना ने इंस्टा पर अपना न्यू लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस ने नया हेयर स्टाइल लिया है. खास बात ये है कि रुबीना दिलैक ने खुद से अपने फ्रिंज्स काटे और अपने न्यू लुक को क्रिएट किया. 

रुबीना दिलैक
  • 3/9

अपने नए हेयरस्टाइल को शेयर करते हुए रुबीना ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मैं चीजों को बड़े स्तर पर और स्पष्ट रूप से देखती हूं इस हद तक कि मैं हॉरर और थ्रिलर नहीं देखती. लेकिन ये पोस्ट इसके बारे में नहीं है. 

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/9


''मैं सोच रही थी कि ये लुक कैसा होना चाहिए. तो मैंने अपनी फ्रिंज्स को खुद ही काटा. उस दिन रात को करीब 1 बजे, मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं थी कि कैसा हेयरडो होगा. क्योंकि हम जंगल में शूट कर रहे थे, शहर से दूर.''

रुबीना दिलैक
  • 5/9

''पर मैं अपने लुक को लेकर श्योर थी और कुछ सेकंड्स में मैं कैमरे के सामने एक्ट के लिए तैयार थी. दरअसल @jiggs_zala ने फ्रिंज्स को काटने में मेरी मदद की.''

रुबीना दिलैक
  • 6/9

फैंस को रुबीना दिलैक का ये न्यू हेयरकट काफी पसंद आ रहा है. पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में रुबीना दिलैक स्टनिंग लग रही हैं. रुबीना का ये हेयरस्टाइल उन्हें फ्रेश लुक दे रहा है.

रुबीना दिलैक
  • 7/9


रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रही हैं. शो में रुबीना का बॉस लेडी अंदाज काफी पसंद किया गया था. रुबीना की शो में निक्की तंबोली से अच्छी बनी थी. दोनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है.

रुबीना दिलैक
  • 8/9

कुछ समय पहले रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली बिग बॉस ओटीटी के रविवार के एपिसोड यानी वीकेंड का वार में नजर आए थे. घर के अंदर जाकर दोनों ने घरवालों से फन टास्क करवाए थे.

रुबीना दिलैक
  • 9/9

Photos: Rubina Dilaik Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement