नागिन 6 टीवी सीरियल में नागिन रोल के लिए एक्ट्रेस का सेलेक्शन किया जा रहा था. तब कई फैंस द्वारा रुबीना दिलैक का नाम लिया गया था. हालांकि नागिन का रोल तेजस्वी प्रकाश को मिला. लेकिन, रुबीना अपने नागिन लुक की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
पहले रुबीना ने ब्लैक बॉडी फिटेड ड्रेस पहने टैटू मेकअप करवाया था. जिसकी तस्वीरें जब फैंस ने देखी तो उनको सभी अपकमिंग नागिन कहने लगे. हमेशा की तरह रुबीना की इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर कमेंट किए थे.
हाल ही में रुबीना ने फेस पर व्हाइट कलर की डिजाइन के साथ मेकअप करवाया है. इस फोटोशूट की तस्वीरें भी फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. वहीं कलर्स टीवी ने इन तस्वीरों पर नागिन इमोजी के साथ कमेंट किया है. साथ ही कई फैंस ने रुबीना के इस लुक को नागिन लुक बताया है. तो किसी ने रुबीना की आखों की तारीफ की है.
ऑफ व्हाइट कलर का स्वेटर पहने रुबीना ने धूप में बड़ा शानदार फोटोशूट कराया है. इससे पहले भी रुबीना कई तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल लुभा चुकी हैं. रुबीना की हर तस्वीर अपलोड होते ही लाखों लाइक्स पा लेती है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनके जल्द ही 8 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने वाले हैं.
रुबीना के फेस पर यह व्हाइट डिजाइन मशहूर मेकअप आर्टिस्ट फेबी द्वारा बनाई गई है. साथ ही रुबीना की यह खूबसूरत तस्वीरें फोटोग्राफर प्रशांत सामतनी ने खीचीं हैं. और बालों को डिजाइन किया है, सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट शारदा जादव ने.
इतनी फैन फॉलोइंग पाने के लिए रुबीना ने सालों साल मेहनत की है. छोटी बहु सीरियल में जानदार एक्टिंग कर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. उसके बाद जब से लोगों ने बिग बॉस 14 में रुबीना का बोल्ड अंदाज देखा है. तबसे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है.
वाकई बिग बॉस 14 में दर्शकों ने रुबीना को काफी प्यार दिया था. उनके प्रर्दशन से फैंस काफी ज्यादा खुश थे. जिसके बाद रुबीना ने सबसे ज्यादा वोट पाकर ट्रॉफी जीती. हालांकि उसके बाद रुबीना किसी सीरियल में तो नहीं लेकिन, कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.