scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला संग रीक्रिएट किया वेडिंग मोमेंट, PHOTOS

रुबीना-अभिनव
  • 1/8

'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक इस समय पंजाब के लुधियाना में अपने ससुराल में हैं. अभिनेत्री अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ छुट्टियां मनाने गई हुई हैं, जिसकी झलक वे तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दे रही हैं. 

रुबीना-अभिनव
  • 2/8

पंजाब में रहते हुए रुबीना और अभिनव ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के खास पलों को फिर से रीक्रिएट करने का फैसला किया. तस्वीरों को रीक्रिएट करते हुए रुबीना पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आईं और अभिनव व्हाइट टी-शर्ट और पैंट पहने दिखाई दिए. 

रुबीना-अभिनव
  • 3/8

रुबीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'रिक्रिएटिंग एंड रिलिविंग इन मोमेंट्स'. सिंपल कपड़े पहने हुए, कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वे अपने जीवन के सबसे अच्छे पलों को एक साथ जी रहे हैं. 

Advertisement
रुबीना-अभिनव
  • 4/8

रुबीना दिलैक ने 21 जून, 2018 को शिमला में अभिनव शुक्ला से शादी की थी. कपल ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 

रुबीना-अभिनव
  • 5/8

इससे पहले रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने यह जानकारी साझा की थी कि वे पंजाब के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां बिग बॉस विजेता ने ग्रीन कलर की पैंट, व्हाइट ब्रालेट और एक सुंदर पिंक कलर का टॉप पहना था, वहीं अभिनव ने डेनिम और एक व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी.
 

रुबीना-अभिनव
  • 6/8

अभिनव ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "उड़ान भरने का समय, मां के आलू पराठे खाने और उनके द्वारा जमा किए गए 15 किलो आम खाने का इंतज़ार ..."

रुबीना-अभिनव
  • 7/8

रुबीना ने तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "2 महीने 20 दिन, मैंने आपके लिए हर एक दिन गिना है @ashukla09 मेरी साथ होना और फिर एक साथ उड़ जाना."

रुबीना-अभिनव
  • 8/8

हाल ही में रुबीना और अभिनव अपने बिजी शेड्यूल के बाद मुंबई में फिर से मिले. एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ आगरा में शक्ति-अस्तित्व के एहसास की शूटिंग कर रही थीं. वहीं अभिनव हाल ही में केपटाउन से लौटे हैं, जिसके बाद वे क्वारनटीन में थे. आपको बता दें अभिनव अपने घर और पत्नी रुबीना के पास वापिस आ चुके हैं. मालूम हो, वह केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे थे.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement