टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने छोटी बहु सीरियल में जानदार एक्टिंग कर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. उसके बाद जब से लोगों ने बिग बॉस 14 में रुबीना का बोल्ड अंदाज देखा है. तबसे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही नजर आई है.
रुबीना भी अपने फैंस का खास खयाल रखते हुए उन्हें कभी निराश नहीं होने देती. आए दिन तस्वीरें शेयर कर, अपनी हर अपडेट फैंस को बता कर, वह लोगों को अपने आप से जोड़े रखती हैं.
हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें शेयर कर फिर एक बार फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जिसमें रुबीना येलो अनारकली सूट पर ऑफ व्हाइट कलर का दुपट्टा डाले हुए हैं. कानों में सफेद झुमके, काली बिंदी लगाए हुए एक तस्वीर में रुबीना घूमती हुईं बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
रुबीना सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट में भी कई तस्वीरें शेयर कर अपना जलवा बिखेरती हैं. इन तस्वीरों में अनारकली बनी रुबीना की हर बार की तरह फैंस तारीफ कर रहे हैं.
रुबीना के इस लुक पर फिदा एक फैन ने कमेंट किया माशाल्लाह माशाल्लाह. वहीं दूसरे ने तारीफ में लिखा कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. तो कोई बॉस लेडी और ब्यूटीफुल भी कह रहा है.
तस्वीरें शेयर करते हुए रुबीना ने बतख की इमोजी कैप्शन में लगाई है. रुबीना का यह अनारकली आउटफिट नारायणी अदुकिया द्वारा बनाया गया है. लुक में चार चांद लगा रहे सफेद इयरिंग रुबीना ने साक्षी रायजादा गोल्ड क्वीन से लिए हैं.
हाल ही में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में देखा गया था. जहां रुबीना ने गौहर खान, श्वेता तिवारी के साथ घर में मौजूद कंटेस्टेंट को 10 लाख रूपए से भरा बैग चुनने का मौका दिया था. निशांत भट्ट बैग लेकर शो से भर हो गए थे.