scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'बार्बी वर्ल्ड' की 'बार्बी गर्ल' बनीं Rubina Dilaik, डीप नेकलाइन ड्रेस-पर्पल हाईलाइटेड हेयर में दिखा स्टनिंग लुक

रुबीना दिलैक
  • 1/9

ब्यूटीफुल...क्लासी...गॉर्जियस...! टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के नए लुक की जितनी भी तारीफ करें वो बहुत कम ही लगेगी. रुबीना अपने नए फोटोशूट की तस्वीरों में वाकई एक खूबसूरत डॉल लग रही हैं. 

रुबीना दिलैक
  • 2/9

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. रुबीना को इस लुक में जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. रुबीना तस्वीरों में डीवा लग रही हैं. 
 

रुबीना दिलैक
  • 3/9

रुबीना फोटोज में लाइट पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. नेट की डीप प्लंजिंग नेकाइलन ड्रेस में रुबीना का ये लुक बेहद अट्रैक्टिव है.  
 

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/9

रुबीना की इन तस्वीरों में उनके लुक के साथ उनका हेयर स्टाइल भी चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट लुक देकर हाफ टाई किया है. रुबीना के बालों में पर्पल हाईलाइट्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 
 

रुबीना दिलैक
  • 5/9

रुबीना के मेकअप की बात करें तो उनका मेकअप लुक हमेशा ही बेहद क्लासी और स्टनिंग होता है. इस बार रुबीना ने पर्पल बार्बी लुक ड्रेस के साथ नेचुलर ग्लोइंग मेकअप किया है. एक्ट्रेस ने आंखों में लेंस भी लगाए हैं, जो उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहे हैं. 

रुबीना दिलैक
  • 6/9

रुबीना हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के पोज और उनका किलर एटीट्यूड किसी के भी दिल को घायल कर सकता है. एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- मेरे बार्बी वर्ल्ड में...मनु पंजाबी ने रुबीना की इन तस्वीरों पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा- आप एक बार्बी हैं. 

रुबीना दिलैक
  • 7/9

रुबीना की तस्वीरों को कुछ ही घंटों के अंदर लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरी बार्बी डॉल. एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्यूटी. एक और यूजर ने लिखा- हाय मेरी क्यूटी.
 

रुबीना दिलैक
  • 8/9

नई तस्वीरों में रुबीना का ये लुक वाकई किसी बार्बी डॉल से कम नहीं है. अब तो यूजर्स ने भी रुबीना को बार्बी बता दिया है. यकीनन आपको भी एक्ट्रेस की ये तस्वीरें बेहद पसंद आई होंगी. 

रुबीना दिलैक
  • 9/9

(Photo Credit- @rubinadilaik Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement