टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करती. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका दिल लुभाए रखती हैं. रुबीना दिलैक के फैन्स के लिए उनके नए-नए लुक्स किसी ट्रीट से कम साबित नहीं होते.
जबसे रुबीना दिलैक टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' की विजेता बनी हैं, तभी से वह फैशन के मामले में काफी अच्छी और सटीक साबित होती नजर आ रही हैं. एक से बढ़कर एक फैशन गोल्स देती हैं.
रुबीना दिलैक बखूबी जानती हैं कि आखिर उन्हें सेंशुअस ड्रेस, बिकिनी और बोल्ड ड्रेसेस को कैरी कैसे करना है. हाल ही में रुबीना दिलैक ने ब्लू थाई हाई स्लिट ड्रेस में खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
रुबीना दिलैक की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स उनके इस ग्लैमरस अवतार को देखकर खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. रुबीना दिलैक के आउटफिट की अगर बात करें, तो उन्होंने ब्लू कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना है, जिसपर गले से लेकर बाजू तक बीड्स लगी हैं.
लंबी चोटी रुबीना दिलैक ने बनाई हुई है. न्यूड मेकअप किया है और कानों में हूप्स पहने हैं. अबतक रुबीना दिलैक की इन फोटोज पर ढाई लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "आप दिल की क्वीन हो, यह बात को पक्की है." इसके अलावा हिना खान और निक्की तंबोली ने भी कॉमेंट कर लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है.
इससे पहले रुबीना नियॉन बिकिनी में नजर आई थीं. रुबीना ने मालदीव से अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं. ज्यादातर में एक्ट्रेस का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज ही नजर आया था. रुबीना पति अभिनव संग काम से ब्रेक लेकर क्वॉलिटी टाइम बिताने मालदीव गई थीं.