बिग बॉस 14 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है, जहां बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं. जिनमें राहुल वैद्य, अली गोनी, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन सभी के गेम को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अपने वोटों द्वारा सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट को यहां तक ले आएं. सभी दर्शक अब बिग बॉस 14 के विजेता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ,जहां वे देखना चाहते हैं कि बिग बॉस की ट्रॉफी घर कौन ले जाएगा. आइए जानते टॉप 5 कंटेस्टेंट के करियर के बारे में.
राहुल वैद्य: राहुल वैद्य फिलहाल बिग बॉस 14 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने शो में अपनी खूबसूरत जर्नी से लोगों का दिल जीता है. बात करें उनके करियर कि तो उनको पहली बार इंडियन आइडल सीजन 1 के स्टेज पर देखा गया था. जहां वे ऑडिशन देने पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई. उन्होंने करियर की शुरुआत डेब्यू एल्बम "तेरा इंतजार" से की थी. जिसको सुन फैंस ने उन्हें काफी प्यार दिया था. इसके बाद राहुल ने कई फिल्मों में डुएट ट्रैक गाएं. सिंगिंग के अलावा देखा जाए तो राहुल ने 'झूम इंडिया' जैसे कई पॉपुलर शो को होस्ट भी किया है. आपको बता दें फिल्म रेस 2 का गाना "बे इन्तेहां" का अनप्लग्ड वर्जन राहुल वैद्य ने गाया है.
राखी सावंत: राखी सावंत बिग बॉस सीजन 14 का पड़ाव पूरा करते हुए अब टॉप 5 में शामिल हो चुकी हैं. उन्होंने अपने एंटरटेनमेंट से लोगों का दिल जीता है. बता दें राखी बिग बॉस सीजन 1 की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. राखी के करियर की बात करें तो वे एक इंडियन डांसर, हिंदी फिल्म और टेलेविजन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड गानों में डांस किया है. जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया. राखी ने लो बजट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और डांस किया. साल 2003 में राखी ने फिल्म चुरा लिया हैं तुमने में एक आइटम सांग किया. राखी ने टेलीविजन पर भी अपनी छाप अपने शो 'राखी का स्वयंवर' से छोड़ी. शो में राखी ने इलेश को चुना जरूर लेकिन सिर्फ़ कुछ महीने के लिए. अब राखी बिग बॉस 14 में खूब मजेदार तरीके से खेल रही हैं.
रुबीना दिलैक: बिग बॉस 14 की टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक हैं. वे अपने गेम से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. रुबीना के करियर कि बात करें तो रुबीना दिलैक ने अपना करियर साल 2006 में ‘मिस शिमला’ प्रतियोगिता से किया थी. इसके बाद रुबीना जी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाती नजर आई थीं. उन्होंने इसमें काफी लंबा सफर तय किया. यह टीवी सीरियल इतना लोकप्रिय हुआ कि इसका दूसरा भाग भी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ. इसके बाद रुबीना ने कई शो किए जैसे 'नचले वे विद सरोज खान’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर विवाह – एक नई उम्मीद’ और शक्ति. हालांकि रुबीना दिलैक को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में निभाए गए सौम्या के किरदार से मिली. लोगों ने सौम्या के किरदार से रुबीना दिलैक को काफी पसंद किया. बता दें रुबीना बिग बॉस 14 में अपना गेम काफी अच्छे से खेल रही हैं, जहां उनको उनके पति अभिनव शुक्ला ने भी पूरा साथ दिया.
अली गोनी एक पॉप्युलर टीवी ऐक्टर हैं जो इन दिनों 'बिग बॉस 14' में बेहतरीन खेल, खेल रहे हैं बता दें वे शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आएं थे. अली गोनी टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रोमी भल्ला के किरदार से चर्चा में आए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में 'स्प्लिट्सविला 5' से की थी. अली गोनी शो कि एक्स कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं, लेकिन पहले ऐसा अली ने एक इंटरव्यू में अली ने खुद कहा था कि वे और जैस्मिन सिर्फ दोस्त हैं. पहले अली नताशा स्टेनकोविक को डेट कर रहे थे. लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. बाद में नताशा ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से शादी कर ली. अली बिग बॉस 14 में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब देखना ये होगा क्या अली बिग बॉस कि ट्रॉफी घर ले जा सकते हैं या नहीं.
निक्की तंबोली: निक्की को बिग बॉस 14 से पहले शायद ही कोई जनता होगा. उन्होंने शो में अपने व्यवहार को लेकर अपनी जगह बनाई, वहीं लोगों के दिलों में भी. निक्की तंबोली ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है. निक्की तंबोली तमिल और तेलुगू फिल्मों का जाना-माना नाम है. बता दें तमिल फिल्म 'कंचना 3' के लिए वह बहुत चर्चित रही हैं. निक्की तंबोली महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं. निक्की ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की, जिसके बाद वे टीवी के एड्स में दिखने लगाएं. उन्होंने साउथ की Kanchana 3, Thippara Meesam 2019 और Chikati Gadilo Chitha Kotudu में काम किया है. अब उनको देखने के बाद हम अंदाजा लगा सकते हैं वे जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगी.