बिग बॉस 14 के घर में इस वीकेंड का वार घर के बाहर के एक मुद्दे पर जमकर बहस हुई. अभिनव शुक्ला पर कविता कौशिक के पति द्वारा लगाए गए आरोपों पर दोनों ओर से पक्ष रखे गए. कविता और उनके पति रोनित बिस्वास ने जहां अभिनव के बारे में बुरा-भला कहा, वहीं अभिनव ने भी उन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने में पूरी जोर लगा दी.
अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक ने भी पति का पूरा साथ दिया, लेकिन इसी के साथ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बिग बॉस के घर में कविता की दिखाई पर्सनालिटी पर भी जमकर वार किया.
शनिवार के एपिसोड में इस मामले पर काफी गरमागरमी नजर आई. रुबीना और कविता भी आपस में जबरदस्त भिड़े. सबसे पहले कविता ने बताया कि रोनित ने जो ट्वीट किए थे वो उन्होंने गुस्से में लिखा था. वो 7-8 साल पहले अभिनव के वायलेंस कैरेक्टर के बारे में था जो कि बिग बॉस के घर में अभिनव नहीं दिखाता है और वही उनकी रियल पर्सनालिटी है.
रही बात दूसरे ट्वीट की तो वह रोनित ने इसलिए लिखा क्योंकि घर के अंदर रुबीना एक बहस के दौरान उनपर शारीरिक धौंस दिखा रही थीं, जिसमें अभिनव भी बच में आ गए थे और रुबीना का सपोर्ट किया था. इसी बात पर रोनित को गुस्सा आया था और उन्होंने अपनी पत्नी कविता की साइड लेते हुए दूसरा ट्वीट किया.
हालांकि कविता को इन ट्वीट्स का पता नहीं था, पर जैसे ही उन्हें ये पता चला तो उन्होंने कुछ घंटों के अंदर ही वे सब रोनित से डिलीट करवा दिए. ये तो रही कविता की बात, अब आते हैं रुबीना पर तो रुबीना ने पहले ट्वीट वाले मामले पर कुछ नहीं कहा पर दूसरे ट्वीट जो कि बिग बॉस के घर से जुड़ा था, उसपर खुलकर कहा. रुबीना ने कहा कि कविता ने ही पहले उन्हें फिजिकली इंटीमिडेट करने की कोशिश की थी.
कविता ने ये कहा था 'घर के बाहर निकल फिर बताती हूं'. रुबीना ने ये भी कहा कि कविता ने जिस तरह घर के अंदर बर्ताव किया वो सही नहीं था, और उस वक्त कविता के ही एक्शन का वो रिएक्शन था जो उन्होंने उनके सामने किया था. कविता और रुबीना के बीच इस मामले पर काफी बहस हुई.
इस बीच रोनित ने भी कविता के साइड से कहना शुरू किया. वहीं अभिनव भी रुबीना को आराम से बात करने की बात कहते रहे. जब बात काफी ज्यादा बढ़ गई तब सलमान बीच में आए और उन्होंने दोनों कपल्स को फटकार लगाई.
सलमान ने रोनित को कहा कि उन्हें कविता और अभिनव की पास्ट लाइफ को सोशल मीडिया पर यूं नहीं उछालना चाहिए था. उन्होंने कविता से भी कहा कि वे रोनित की बातों को कवर कर सही नहीं कर रही हैं.
दूसरी तरफ सलमान ने अभिनव को भी समझाया कि रोनित ने ट्वीट किया लेकिन उन्होंने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही. अभिनव को भी गंदे मैसेजेज वाली बात को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए, ना ही कोर्ट तक बात लेकर जानी चाहिए.
आखिर में सलमान ने रोनित और अभिनव दोनों को कहा कि उन दोनों की वजह से रुबीना और कविता को यह सब देखना पड़ रहा है. इस पूरी बहस में सलमान में ना किसी का सपोर्ट किया ना किसी का साथ दिया, पर उन्होंने अपने गुस्से से यह जाहिर कर दिया कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में बाहरी दुनिया की बातों के लिए कोई जगह नहीं है.