अनुपमां फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने अभिनय का जादू तो चलाया ही है, साथ ही अपने रूप का जलवा भी वे बिखेर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इस साड़ी लुक में वे कमाल लग रही हैं. लेकिन इन तस्वीरों में उन्होंने अपने रेगुलर ट्रेडिशनल लुक से हटकर, मेकअप किया है.
फोटोज में रुपाली ने गहरे गुलाबी रंग की साड़ी पहन खूबसूरत पोज दिए हैं. उन्होंने माथे पर लाल बिंदी, लाल चूड़ियां, नाक में नथ और बड़ी सी अंगूठी पहनी है. उनका हेयरस्टाइल भी अलग है. उन्होंने हल्के कर्ल के साथ बालों को ओपन हेयरस्टाइल दिया है.
दिलकश मुस्कुराहट के साथ रुपाली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं. फैंस लगातार रुपाली की इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. वैसे कहना तो होगा टीवी की अनुपमां रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.
रुपाली अक्सर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों बाल दिवस पर उन्होंने अपने बेटे और लोगों के अंदर छिपे बालमन को इस दिन की शुभकामनाएं दी थी.
इससे पहले दिवाली पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था. फूलों से रंगोली बनाते हुए रुपाली ने अपने चाहने वालों को दिवाली की बधाई दी थी.
रुपाली फैमिली फोटोज के अलावा अपने फैशनेबल अंदाज को भी फ्लॉन्ट करती रहती हैं. कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन अटायर में एक्ट्रेस के गुड लुक्स चर्चा में बने रहते हैं.
आते हैं रुपाली के शो अनुपमां पर. अनुपमां में रुपाली की परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आ रही है. दिन दोगनी रात चौगुनी के हिसाब से शो की टीआरपी बढ़ रही है. फैंस को शो में हो रहे ट्विस्ट एक्साइटिंग लग रहे हैं.